जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कौन चेक कर रहा है सीवर के काम की क्वालिटी, देख लीजिए कैसा हो रहा काम

सकलडीहा कस्बा में ग्राम सभा की ओर से महीनों से सीवर नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जहां काम की क्वालिटी को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।
 

कलडीहा कस्बा में ग्राम सभा की ओर बन रहा है सीवर

महीनों से कराया जा रहा है सीवर नाले का निर्माण

अभी से ही दिखने लगी निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही

जगह-जगह टूटने लगा नाले का ढक्कन

चंदौली जिले में सकलडीहा कस्बा में ग्राम सभा की ओर से महीनों से सीवर नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जहां काम की क्वालिटी को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही जांच की मांग की जा रही है।

आरोप है कि ग्राम सभा की ओर से एक माह पूर्व बनाई गई नाला का दक्कन जगह-जगह टूटने लगा है। कई जगह नाला सकरा और गड्डा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शनिवार को सीडीओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने निर्माण कार्य की जांच कराने का निर्देश दिया है। सकलडीहा कस्बा में ग्राम सभा की ओर से एक माह पूर्व लाखों रूपया खर्च करके सीवर नाला का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

 ग्रामीणों के घर के सामने मनमानी ढ़ग से गड्डा खोदकर नाला निर्माण बगैर मानक के अनुरूप किया जा रहा है। कही नाला का चैंबर सकरा तो कही बड़ा बनाया गया है। कई जगह नाला पर हफ्तों पूर्व लगाया गया ढक्कन टूट गया है। कई जगह गड्डा खोदकर बगैर चैंबर को ढके छोड़ दिया गया है। जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*