जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा में सक्रिय सदस्य सम्मेलन, कार्यकर्ताओं को दिया गया जीत का मूल मंत्र

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का तृतीय कार्यकाल भारत की राजनीति में विकास के परिवर्तन का नया युग लेकर आगे बढ़ रहा है।
 

भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस समारोह

कार्यकर्ताओं को एनडीए सरकार उपलब्धियों को गिनाया

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी ने की योगी-मोदी तारीफ

चंदौली जिले के सकलडीहा स्थित निजी विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया।  6 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चल रहे आयोजनों की सीरीज में  आज सकलडीहा विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया और कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी।

 party workers sammelan

 सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान व संचालन शैलेन्द्र पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। सम्मेलन को मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी, पूर्व जिला महामंत्री अनिल तिवारी ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किया।

 party workers sammelan

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का तृतीय कार्यकाल भारत की राजनीति में विकास के परिवर्तन का नया युग लेकर आगे बढ़ रहा है। भारत के गत 11 वर्ष अनेक विशिष्ट परिवर्तन तथा चुनौतियों से भरे गुजरे हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, कार्यक्रम संयोजक रामसुंदर चौहान,बुध्दलाल विश्वकर्मा, मनोज मौर्या, अरुण मिश्रा, गोपाल राजभर , जयप्रकाश चौहान, राजेंद्र पाण्डेय, विजय गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, आशीष रघुवंशी सहित इत्यादि लोग रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*