जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा विधानसभा के बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक, लोकसभा चुनाव पर चर्चा

बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष संतोष भारती ने कहा जब तक हम सभी लोग मिलकर सोई हुई जनता को जगाने का कार्य नहीं करेंगे, तब तक बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री के कुर्सी पर कैसे बैठाया जाएगा।
 

कांशीराम की जन्मदिन मनाने का फैसला

बसपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट होने की अपील

लोकसभा चुनाव पर की गयी चर्चा

चंदौली जिले के सकलडीहा विकासखंड में रमेश राम जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के आवास कार्यालय पर सकलडीहा विधानसभा के बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के जिला उपाध्यक्ष राजन खान रहे और इस बैठक सभा की अध्यक्षता सकलडीहा विधानसभा के अध्यक्ष संतोष कुमार भारती ने किया।

बताया जा रहा है कि बैठक के मुख्य एजेंडा में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के निर्णय को मानते हुए जिस भी प्रत्याशी को पार्टी द्वारा टिकट दिया जाएगा, उस प्रत्याशी के साथ पूरे तन मन के साथ लगकर जीत दिलाने का कार्य किया जाएगा। बसपा की रीढ़ कहे जाने वाले मान्यवर कांशीराम साहब की जयंती को भी भव्य तरीके से मनाने के लिए इस बैठक में चर्चा की गई। जिसमें बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने इस बात का समर्थन किया कि कांशीराम साहब की जयंती पर पूरी भव्यता और शालीनता के साथ जयंती का आयोजन किया जाएगा।

sakaldiha vidhansabha

बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष संतोष भारती ने कहा जब तक हम सभी लोग मिलकर सोई हुई जनता को जगाने का कार्य नहीं करेंगे, तब तक बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री के कुर्सी पर कैसे बैठाया जाएगा। अब बसपा बहन मायावती को प्रधानमंत्री के रूप में देखती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को पूरे मनोवेग से लगकर बसपा प्रत्याशी को जीतने का कार्य करना है।

 इस बैठक में श्याम सुंदर विश्वकर्मा, प्रेम सिंह, राजेंद्र प्रजापति, सुहेलअहमद खान, ओमप्रकाश राजभर, राजेश मास्टर, अनिल कुमार, केशव कुमार, अखिलेश इत्यादि के साथ बहुत सारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*