जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा विधानसभा में सपा के कार्यालय का उद्घाटन, दो खेमों में दिखे पार्टी के नेता

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जाएगी। जब जिलाध्यक्ष सत्य नारायन राजभर को पता चला तो उन्होंने ब्लाक अध्यक्षों से बात कर  मामले को सुलझाने की कोशिश की।
 

जनौली गांव स्थित सपा कार्यालय पर गुटबंदी

विधानसभा अध्यक्ष रामजनम यादव के खिलाफ मोर्चा खोला

नाराज लोग बोले- कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बर्दास्त नहीं होगी

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा के जनौली गांव स्थित सपा कार्यालय पर शनिवार के दिन कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष रामजनम यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और नाराजगी जाहिर की।

बताया जा रहा है कि सपा कार्यालय के उद्घाटन के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने खेमें के लोगों के साथ  मिलकर धानापुर ब्लाक अध्यक्ष दया राम यादव व बरहनी ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर सैयदराजा विधान सभा अध्यक्ष के खिलाफ गुटबन्दी करनी शुरू कर दी है।

samajwadi party
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बर्दास्त नहीं की जाएगी। जब जिलाध्यक्ष सत्य नारायन राजभर को पता चला तो उन्होंने ब्लाक अध्यक्षों से बात कर  मामले को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन इससे कोई बात बनती नजर नहीं आयी।

 लोगों का कहना है कि पार्टी के कुछ कद्दावर नेताओं के द्वारा हवा दिए जाने के कारण कार्यकर्ताओं ने इस तरह का काम शुरू किया है। लोगों ने दबी जुबान से कहा कि जिले के कद्दावर नेताओं के इशारे पर गुटबंदी हो रही है और संगठन को दरकिनार करने की कोशिश हो रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*