महिला केयर टेकरों को मानदेय का नहीं मिल रहा पैसा, कई माह से सामुदायिक शौचालय पर लगा है ताला
सांसद जी की पहल पर बना था शौचालय
अब चलाने में फेल है पंचायतीराज विभाग
महिला केयर टेकरों को नहीं मिल रहा है मानदेय
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा के ग्राम सभा टिमिलपुर में महिला केयर टेकरों का मानदेय नही मिलने के कारण बीते कई माह से सामुदायिक शौचालय बंद है। जिसके कारण कस्बा वासियों को नित्य क्रिया को लेकर समस्या हो रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर ग्राम सभा ने शीघ्र ही सामुदायिक शौचालय को शुरू कराने की बात कही है।
बताते चलें कि व्यापारियों की मांग पर केन्द्रीय मंत्री और सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय ने बीते वर्षों इंटर नेशनल सुभल शौचालय की ओर से सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया था। कुछ माह तक कंपनी की ओर से रखरखाव किया गया। इसके बाद शौचालय की जिम्मेदारी ग्राम सभा की समूह की महिला केयर टेकरों को पंचायत विभाग ने सौंप दिया।
कई बार शौचालय बंद रहता रहा और खुलता रहा। बीते कई माह से महिला केयर टेकरों का मानदेय नहीं मिलने के कारण शौचालय बंद होने से कस्बा वासियों को काफी समस्या हो रही है। जबकि कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से लेकर सचिव को अवगत कराया। इसके बाद भी वह अनजान बने रहे। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय शुरू नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि बीते कुछ माह का मानदेय नही होने के कारण शौचालय बंद पड़ा था। मानदेय आ गया है। टंकी की मरम्मत कराकर सामुदायिक शौचालय शुरू कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*