जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक के धक्के से सरिता यादव की हुई मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

रायपुर गांव के समीप धानापुर चहनिया मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम बाइक के धक्के से सरिता यादव की मौत हो गई। इस हादसे में सरिता की बहन सुमन और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।  
 

रायपुर गांव के समीप हुयी घटना

धानापुर चहनिया मुख्य मार्ग पर हादसा

 बाइक सवार ने पीछे से मारी टक्कर

चंदौली जिले के रायपुर गांव के समीप धानापुर चहनिया मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम बाइक के धक्के से सरिता यादव की मौत हो गई। इस हादसे में सरिता की बहन सुमन और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। 


आपको बता दें कि छोटी रामरजाय निवासी यशवंत यादव अपनी साली सुमन के बच्चे को दवा दिलाने के लिए पत्नी सरिता के साथ सीतापोखरी गए थे। दवा लेकर वापस आते समय रायपुर गांव के पास पीछे से बाइक सवार ने तेज रफ्तार से उनके बाइक में धक्का मार दिया। इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। बाइक सवार यशवंत की पत्नी सरिता और साली सुमन को सिर में गंभीरचोट आई जबकि दूसरे बाईक सवार अमादपुर निवासी नागेन्द्र वर्मा को भी गंभीर चोट आई। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सरिता को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुमन और नागेन्द्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल से मिले तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा- तफरी मच गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*