सर्वशिक्षा अभियान के तहत नूरी गांव में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

सरस्वती विद्यापीठ इंटर कॉलेज के बच्चों की पहल
प्रधानाचार्य शशांक कुमार सिंह भी रहे साथ
बच्चों ने गांव में जमकर लगाये नारे
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के नूरी गांव में सरस्वती विद्यापीठ इंटर कॉलेज के बच्चों ने मंगलवार के दिन सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली में छात्रों ने हाथों में स्लोगन और सर्वशिक्षा अभियान के तहत पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाल कर शिक्षा का संदेश दिया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान बच्चे विद्यालय से निकल कर लंबी- लंबी पंक्तियों में कतार लगाकर नारे भी लगा रहे थे। उनका नेतृत्व अध्यापक बंधु कर रहे थे। नारों में मुख्यतः जीवन में शिक्षा का महत्व व पढ़ायी के बारे में बताया जा रहा था। शिक्षा जीवन का आधार, इसके बिना सब बेकार है। शिक्षा जीवन का सार सिखाती, सभी परेशानियों से हमें बचाती ,आदि नारे लगते हुए गांव का भ्रमण किया।

इसके बाद पुनः विद्यालय प्रांगण में प्रभात फेरी समाप्त हुयी। प्रधानाचार्य शशांक कुमार सिंह रैली का कुशलता पूर्वक नेतृत्व करके लोगों और छात्रों के बीच में शिक्षा के लिए उमंग और उत्साह भरा। प्रभात फेरी के दौरान भूतपूर्व ग्राम प्रधान मनीष सिंह अध्यापक बंधु भी बच्चों के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*