जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुल से गंगा में कूदकर युवक ने दी जान, पारिवारिक कलह का अंदेशा

पुलिस ने शिनाख्त करने के लिए शव के जेब से मिला आधार कार्ड के आधार पर पहले सकलडीहा पुलिस को सूचना दी। सकलडीहा पुलिस ने बताया कि वे अपने ननिहाल भदाहूं में रहते हैं।
 

सत्येंद्र पाल ने मंगलवार को देर शाम की आत्महत्या

गंगा में कूदकर दे दी जान

माँ के साथ अपने ननिहाल भदाहूं गांव में रहता था सत्येन्द्र पाल

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से कूदकर 23 वर्षीय सत्येंद्र पाल ने मंगलवार की देर शाम को जान दे दी । गंगा में कूदने से तेज आवाज आने पर मल्लाहों ने पुलिस को सूचना देते हुए शव को बाहर निकाला । पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

बताया जा रहा है कि  सकलडीहा थाना क्षेत्र के उकनी धरधरा के रहने वाले सत्येंद्र पाल पुत्र स्व. पारस पाल बचपन से अपने माँ के साथ अपने ननिहाल शहीदगांव के भदाहूं गांव में रहता था । किसी बात को लेकर मंगलवार की देर शाम को बलुआ पुल पर पहुँचकर गंगा में कूदकर जान दे दी। गंगा किनारे कुछ मल्लाह बैठकर आपस मे बात कर रहे थे। युवक को कूदते देख पुलिस को सूचना देते हुए नाव से बचाने के लिए गंगा में तलाश करने लगे। करीब एक-डेढ़ बाद शव को बाहर निकाला।
इसके बाद पुलिस ने शिनाख्त करने के लिए शव के जेब से मिला आधार कार्ड के आधार पर पहले सकलडीहा पुलिस को सूचना दी। सकलडीहा पुलिस ने बताया कि वे अपने ननिहाल भदाहूं में रहते हैं।
इसके बाद बलुआ पुलिस ने धानापुर पुलिस से सूचना प्राप्त कर उसके ननिहाल नाना घूरन पाल को सूचना दिया। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि किसी बात को लेकर युवक गंगा में कूदा था । शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*