बाल कटवाने गया सौरभ सिंह कल से है लापता, पुलिस में दर्ज हुयी एफआईआर
घोसवां गांव के आर्मी अफसर का बेटा है सौरभ
बुधवार से है लापता
गुरुवार को दर्ज करायी एफआईआर
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के घोसवां गांव निवासी सेना में सूबेदार विंध्याचल सिंह का इकलौता बेटा बुधवार को बाल कटवाने गया था, लेकिन अभी तक नहीं लौटा है। उसकी खोजबीन के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हैं और कंदवा थाने में पुलिस को सूचना देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि कन्दवा थाना अन्तर्गत घोसवां गांव निवासी सेना के सूबेदार विंध्याचल सिंह का इकलौता पुत्र बुधवार को बाल कटवाने के लिए बुधवार को पूर्वांह 11 बजे हीरो होण्डा स्पेण्डर प्लस यूपी 67 के 5826 से घर से बरहनी के लिए निकला था। वह बाल कटवाने लिए निकलने के बाद जब शाम तक घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गए। वह अभी तक नहीं लौटा है। काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता चला परिजनों ने कन्दवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया है।
बताया जा रहा है आर्मी में सुबेदार घोसवां निवासी विंध्याचल का पुत्र सौरभ सिंह (15 साल) नौबतपुर स्थित वीपीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र है । वह गुरूवार तक जब घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गए हैं। इसकी सूचना कंदवा थाने दर्ज करा दी गयी है। साथ ही साथ फोटो शेयर करके लोगों से मदद की गुहार लगायी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*