दलित से मारपीट करने वाले के खिलाफ SC-ST का मुकदमा दर्ज
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर गांव में पान खाने के दौरान उपजे विवाद से दलित बिरेन्द्र कुमार को मारपीट करने वाले के खिलाफ बलुआ पुलिस ने एसटीएससी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है । भुक्तभोगी ने बलुआ थाने व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था ।
कैलावर के रहने वाले बिरेन्द्र कुमार बीते बुधवार रोड पार पान खा रहा था । बिरेन्द्र ने बलुआ थाना व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति माठु यादव ने पान खाते देख कर जातिसूचक शब्द से अपमानित किया । इस दौरान तूतू मैंमैं होने पर विरोध करने पर जमीन पर पटककर लात घुसा व डंडा से मारा पीटा और पांच सौ रुपया छिन लिया । मारने पीटने से हाथ में फैक्चर हो गया है। मनबढ़ किस्म का यह व्यक्ति है । अपने ट्रैक्टर से कुचलने का धंमकी भी देता है ।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर एसटीएससी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही में जुट गई है ।
इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही हो रही है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*