जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ग्रामीण आंचल के बच्चे भी निकल रहे आगे, निजी स्कूलों का है खास योगदान

आगे नई शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे देश के अच्छे विश्व विद्यालय विश्व में 150वें नम्बर पर हैं। भारत ऐसे ही विश्व गुरु नहीं बना था। प्राचीन भारत के नालन्दा, तक्षशिला विश्वविद्यालय की विश्व में धाक थी।
 

प्रोफेसर धनजंय सिंह ने की बच्चों की तारीफ

कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश

बच्चों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के बहेरी गांव स्थित स्कालर्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा बिखेरी। इस दौरान एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अभिभावकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।

Scholers Public school

इस अवसर पर प्रोफेसर धनजंय सिंह, चन्द्रशेखर आजाद युनिवर्सिटी ऑफ एग्री एण्ड टेक्नोलोजी कानपुर ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र से मैं विगत 22 वर्षों से जुड़ा हूँ। मुझे सहभागी बनने के लिए बुलाया गया तो स्तब्ध रहा गया, क्योंकि विश्व विद्यालयों में मेरे व्याख्यान लगते हैं। ग्रमीण अंचल में इस तरह का पहला कार्यक्रम देखा है। मैं भी ग्रामीण परिवेश से ही हूँ। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापरक शिक्षा का अभाव था। लेकिन अब ऐसे विद्यालय उसकी पूर्ति कर रहे हैं। 

प्रोफेसर धनजंय सिंह ने कहा कि जीवन में छात्रों को प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती है। उन्होंने स्कूल प्रबन्धतंत्र को कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रायोगिक कार्य बच्चों से कराया जाय, जो इनके लिए काफी हितकर होगा। आगे नई शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे देश के अच्छे विश्व विद्यालय विश्व में 150वें नम्बर पर हैं। भारत ऐसे ही विश्व गुरु नहीं बना था। प्राचीन भारत के नालन्दा, तक्षशिला विश्वविद्यालय की विश्व में धाक थी। सरकार उसी पुराने गौरव को प्राप्त करना चाहती है। 

इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने औरों पे करम बच्चों पे सितम,  मैं नए भारत का चेहरा हूँ , मेरे सपनों की रानी ' वो कृष्ण हैं ' किसी के हाथ में हीरा किसी के कान में हीरा, मुझे हीरा से क्या मतलब मेरा यार है हीरा... पर शानदार प्रस्तुति दी। विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक खान अनीस, अनिता शर्मा,  रुचि सिंह, प्रियांश तिवारी, ज्योति रस्तोगी, मुसाफिर सिंह,  केपी सिंह, प्रवीण कुमार सिंह,  कौशल कुमार पाण्डेय,  पीयूष शर्मा, रामेश्वर सिंह, अवधेश सिंह, राम उचित रावत, रोहित सिंह, प्रियंका तिवारी, दिव्या सिंह उपस्थित रहीं। संचालन विद्यालय के छात्र लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, सूफी बानो, भूमि रस्तोगी और  मोनालिसा सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*