जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्कूल चलो अभियान के तहत जन जागरूकता रैली, स्कूल में नामांकन पर जोर

चंदौली जिले के चहनिया विकास खण्ड के ड्योढ़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक फैयाज अहमद के नेतृत्व में छात्रों व शिक्षकों द्वारा  स्कूल  चलो अभियान के तहत  जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
 

एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा

ड्यौढा में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में रैली

 शत प्रतिशत कराया जाना है नामांकन 

 

चंदौली जिले के चहनिया विकास खण्ड के ड्योढ़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक फैयाज अहमद के नेतृत्व में छात्रों व शिक्षकों द्वारा  स्कूल  चलो अभियान के तहत  जन जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें बच्चे तख्ती पर लिखे स्लोगन से बच्चों के स्कूल में नामांकन पर जोर दिया।

बच्चों ने आमजन के अन्दर शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुये अनेक प्रकार के नारों के साथ रैली में उत्साह पूर्वक भाग लिया। बच्चों ने ..आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जाएंगे...एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा, दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे, हम भी स्कूल जाएंगे, पापा मम्मी का मान बढ़ाएंगे, हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है, जगे देश की क्या पहचान, पढ़ा लिखा हो हर इंसान आदि नारों के साथ गांव में भ्रमण किया।

 school chalo abhiyan

 उसके बाद उसके बाद रैली पुनः विद्यालय पर वापस आकर गोष्ठी के रूप में तब्दील हुई । जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।  प्रधानाध्यापक फैयाज़ अहमद ने कहा कि एक अप्रैल से नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है,  जिसमे हम सबको मिल कर 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन करना है तथा शासन के मंशा के अनुरूप कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए।  नामांकित सभी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजनें के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना है।
      school chalo abhiyan
इस अवसर पर आशुतोष सिंह, सरोज यादव, , प्रीतम मिश्रा, कामिनी तिवारी, राजकुमारी सिंह, बृजेश यादव,गीता देवी, उर्मिला देवी आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*