जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कॉलेज में भारत स्काउट गाइड व रोवर्स रेंजर्स के शिविर का समापन

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में रोवर्स रेंजर्स का आह्वान किया कि मानव जाति की सेवा और प्रकृति के संरक्षण के लिए स्वैच्छिक आंदोलन है। हम भारत वासियों के लिए हनुमान एक आदर्श स्काउट के रूप में स्थापित हुए थे।
 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से किया गया आयोजन

जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम कार्यक्रम

जानिए किस कॉलेज ने जीता पहला पुरस्कार

सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम कार्यक्रम का दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन समारोह संपन्न किया गया। समारोह के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय प्राचार्य  संप्रति समन्वयक रोवर्स रेंजर्स महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ जी रहे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संत कुमार त्रिपाठी पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर श्री कृष्ण लाल श्रीवास्तव एवं कैप्टन श्री सत्यमूर्ति ओझा तथा ग्राम प्रधान नागेपुर श्री सुरेंद्र यादव जी रहे। दो दिवसीय दिन-रात शिविर में रोवर्स रेंजर्स ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ विविध कार्यक्रमों का भव्य एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।

 Sakaldiha PG College

समागम में शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय धानापुर चंदौली, पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय चंदौली मां खंडवारी पीजी कॉलेज चंदौली खंडवारी महिला महाविद्यालय चहानिया चंदौली एवं सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली के रोवर्स रेंजर्स ने प्रतिभाग किया। समागम में रोवर्स रेंजर्स के मध्य विविध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता निबंध झांकी ,कैंप फायर, लोक गीत ,लोक नृत्य ,स्की लो रामा, फर्स्ट एड पायनियरिंग प्रोटेस्ट पेंटिंग , यूथ फोरम रोल प्ले, क्विज गेम, सेंड स्टोरी, मार्च पास्ट, कलर पार्टी विषय पर आयोजित हुई। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्तिगत प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समग्र रूप से शहीद हीरा सिंह महाविद्यालय धानापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं मां खंडवारी पीजी कॉलेज एवं पंडित कमलापति त्रिपाठी कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में रोवर्स रेंजर्स का आह्वान किया कि मानव जाति की सेवा और प्रकृति के संरक्षण के लिए स्वैच्छिक आंदोलन है। हम भारत वासियों के लिए हनुमान एक आदर्श स्काउट के रूप में स्थापित हुए थे। जिन्होंने विकट परिस्थितियों में भी हर समस्या का हर करने में अपने को सिद्ध कर लिया था। भारत मनीषी स्वामी विवेकानंद, बिरसा मुंडा, ज्योतिबा फुले, मदर टेरेसा जैसी अनेक उदाहरण आपके लिए आदर्श बनेंगे। आज जहां विश्व तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर खड़ा हम भारतीयों से शांति की अपेक्षा करता है अतः हम भारतीयों को जातिवाद, क्षेत्रवाद संप्रदाय वाद से ऊपर उठकर अपने आप को भारत को विश्व गुरु बनाने के इस महान यज्ञ में समिधा बन सच्चे भारतीय का परिचय देना होगा।

 Sakaldiha PG College

वहीं विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णा लाल प्राचार्य इंटर कॉलेज सकलडीहा ने रोवर्स रेंजर्स छात्र छात्राओं को मौन शक्ति का परिचय दिलाया और बताया कि हम रोवर्स रेंजर्स अपने कर्म और कर्तव्य से भारत के स्वर्णिम इतिहास को लिख सकते हैं। प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित समस्त टीमों का अभिवादन करते हुए छात्र-छात्राओं से अपील किया कि आप सभी की दो दिवसीय तपचर्या सेब अपने सीमित संसाधनों से जिस प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है वह बेहद सराहनीय है। आने वाला हर कल आज की याद कर आपको सहज, सजग एवं सशक्त बनाएगी। आप अपने व्यक्तिगत जीवन में यह महसूस करेंगे यहां से प्राप्त की गई ट्रेनिंग जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आपको अवसर प्रदान करेगी। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर विजेंद्र कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि रेंजर्स रोवर्स भविष्य में राष्ट्रहित में कार्य करें यही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। कैप्टन सत्यमूर्ति ओझा ने रोवर्स रेंजर्स से बोले: प्राकृतिक आपदा आने पर कैसे समाज के सभी प्रभावित लोगों तक सेवा पहुंचे यह रेंजर्स रोवर्स का प्रमुख दायित्व है। विपरीत परिस्थितियों में मानसिक संतुलन बनाए रखते हुए राष्ट्र को विपत्तियों से बचाकर हमारा मुख्य लक्ष्य देश सेवा होना चाहिए। समागम में प्रायोजित प्रतियोगिता में निर्णायक की अहम भूमिका श्री जे पी रावत , सुश्री अंजू कुमारी, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, श्री संतोष कुमार, श्री महेंद्र कुमार, आदि रहे।

कार्यक्रम का संचालन सैयद अली अंसारी जिला संगठन कमिश्नर जनपद चंदौली ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रोवर प्रभारी प्रोफेसर विजेंद्र सिंह जी ने किया। समापन समारोह में मुख्य रूप से गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह, शमीम राईन, दयाशंकर सिंह, राजेश यादव, इंद्रजीत सिंह, अजय कुमार यादव, अनिल तिवारी, डॉ अभय कुमार वर्मा, डॉ पवन कुमार ओझा उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*