SDM सकलडीहा बोले- पैसा जमा नहीं किया तो होगी कुर्की और नीलामी, देख लीजिए नमूना
बकाएदारों के खिलाफ एसडीएम की कार्यवाही
तहसील की कार्रवाई से मचा हड़कंप
जानिए किस तरह कसी जा रही है बकाएदारों पर नकेल
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा द्वारा लगातार बकाएदारों पर सरकारी पैसे को जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। वसूली के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए बकाया पैसे जमा करने के लिए उप जिलाधिकारी बकाएदारों पर अंकुश लगाने जा रहे हैं। इसके लिए अब ताबड़तोड़ कार्रवाई होने की उम्मीद है।
इसी क्रम में स्टांप चोरी के 2,73,800 और अन्य देय को लेकर बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव के निवासी बंसनारायण उर्फ सुनील निषाद पुत्र हरि राम निषाद के जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया है। इसके पहले भी बाकीदारों के खिलाफ कुर्की नीलामी की कार्रवाई लगातार की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कई सालों से बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव के निवासी वंश नारायण उर्फ सुनील निषाद पुत्र हरि राम निषाद के ऊपर स्टांप चोरी का 2,73,800 और अन्य बकाया है। इस पैसे को जमा नहीं करने पर 19 मार्च 2024 को बकायेदार के खिलाफ गिरफ्तारी अधिपत्र जारी किया गया था, लेकिन फरार होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो पाई। उसके बाद 29 अप्रैल 2024 को चल संपत्ति कुर्क करने का आदेश हुआ था। चल संपति नहीं मिल पाई तो उप जिलाधिकारी ने वंश नारायण उर्फ सुनील निषाद के बलुआ मौजा के रकबा नंबर 358 के 102.23 वर्ग मीटर की जमीन को कुर्क कर दिया है।
कहा जा रहा है कि संपत्ति के कुर्क की कार्रवाई होने के बाद वंश नारायण के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अन्य बाकीदारों में भी उप जिलाधिकारी के कार्यवाही से दहशत का माहौल है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुरुप सरकारी देय को किसी भी हाल में जमा करना होगा। जिन लोगों का भी देय होगा उसे नहीं जमा करेंगे तो नियानुसार कुर्की एवं नीलामी की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*