मातहतों के साथ काम करते हुए SDM ने खुद संभाली कमान, रात के अंधेरे में भी काम कराने के लिए देते रहे जोर
उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा इलाके में लगवा रहे सीमा स्तंभ
स्तंभ लगाने के लिए अधिकारियों के साथ रहे उपस्थित
तहसील क्षेत्र के 555 सीमा स्तंभों को स्थापित कराने का काम संभाला
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा सीमा स्तंभ लगाने के लिए नामित अधिकारियों के साथ तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो में रात के अंधेरे में भी कार्य को पूरा करने में जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी द्वारा सीमा स्तंभों को लगाए जाने के निर्देश पर उप जिलाधिकारी तहसील क्षेत्र के 555 सीमा स्तंभों को स्थापित करने के लिए टीम के साथ जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा शासन के मनसा के अनुरूप कार्यों को नियमित समय पर पूरा करने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं, जिसका परिणाम है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तहसील क्षेत्र के 555 सीमा स्तंभों को चिन्हित करने के लिए अपने राजस्व कर्मियों के साथ कार्य में जुटे हुए हैं,जबकि इस कार्य के लिए तहसील क्षेत्र के तीनों ब्लाकों के लिए नायब तहसीलदारों की टीम नियुक्त की गई है।
बताते चलें कि धानापुर ब्लॉक के लिए दिनेश शुक्ला तथा चहनिया ब्लॉक के लिए राजेंद्र यादव वही सकलडीहा ब्लाक के लिए मोहम्मद आरिफ अंसारी व राजेंद्र प्रसाद को नामित किया गया है। सीमा स्तंभों के क्षतिग्रस्त होने जाने के कारण राजस्व विभाग की पैमाइश में समस्या होती है और उसको लेकर पक्ष विपक्ष में तकरार भी होता रहता है। सरकारी जमीन को निकालने के दौरान भी काश्तकार विवाद करने के लिए तैयार हो जाते हैं, जिसको देखते हुए शासन के मनसा के अनुरूप जिला अधिकारी चंदौली निखिल टी फ़ूडे ने सीमा स्तंभ लगवाने का निर्देश दिया है जिसको लेकर उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा अपने टीम के साथ इस काम को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के बाद टीम गठित कर दी गई है और सकलडीहा तहसील में निर्धारित 555 सीमा स्तंभों को लगाने का कार्य पारदर्शिता पूर्वक शीघ्रता से किया जा रहा है। सकलडीहा ब्लाक में 166 चहनिया में 200 तथा धानापुर में 189 स्थान पर सीमा स्तंभ लगाना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*