बकाएदारों पर शुरू हो गया ताबड़तोड़ एक्शन, कुर्की और नीलामी की प्रक्रिया शुरू
सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी का एक्शन जारी
एसडीएम ने उठाया सख्त कदम
तहसील के बकायेदारों में मच गया हड़कंप
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी बकायेदारों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं, जिससे सरकार के बकाया पैसे को भुगतान करने में आनाकानी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्र लगातार वसूली को लेकर सख्त है, जिसका परिणाम है कि बलुआ क्षेत्र के सराय गांव स्थित राधे कृष्णा राइस मिल पर बकाया लगभग 41 लाख रुपए जमा नहीं करने के कारण मिल मालिक कृपा शंकर सिंह की कुल छः गाटे की जमीन के वैधानिक अंश को कुर्क कर दिया है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र लगातार वसूली को लेकर कठोर कदम उठा रहे हैं, जिसका परिणाम है कि सकलडीहा तहसील के बलुआ क्षेत्र के सराय गांव स्थित राधे कृष्णा राइस मिल पर लगभग 41 लाख रुपए का बकाया जमा नहीं करने के कारण मील के प्रोपराइटर कृपा शंकर सिंह के नाम से कुल 6 गाटे की जमीन के वैधानिक अंश को कुर्क कर दिया है।
एसडीएम की कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके पहले भी कई बड़े बकायेदारो के खिलाफ कुर्की तथा नीलामी तक की कार्यवाही उप जिला अधिकारी द्वारा किया गया है, नीलामी की कार्यवाही से बचने के लिए कई बड़े बकायदारों ने बकाया की रकम को जमा कर दिया है। यह कार्यवाही क्षेत्रीय अमीन राम प्रसाद सिंह की रिपोर्ट पर की गई है।
सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा जब से कार्यभार संभाले हैं तब से कई सालों से बड़े बकायों द्वारा बकाए सरकारी पैसे को जमा करने में टाल मटोल कर मामला ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की थी, लेकिन वर्तमान उप जिलाधिकारी द्वारा ऐसे बड़े बजायेदारों पर कठोर कार्रवाई करते हुए कुर्की एवं नीलामी की प्रक्रिया अपनाने के बाद बजाएदार नीलामी से बचने के लिए पैसे को जमा कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*