SDM साहब की बंदरधुड़की का नहीं हुआ असर, न ही साहब करवा पाए FIR
सकलडीहा के SDM का आदेश भी बेअसर
नहीं बन पायी क्षतिग्रस्त पेयजल की पाइप
इलाके में 15 दिनों से ठप है पेयजल की आपूर्ति
बूंद बूंद पानी के लिए लोग हैं परेशान
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त होने से पिछले 15 दिनों से कस्बे और आसपास के गांवों की पेयजल आपूर्ति ठप है। व्यापारियों के धरना प्रदर्शन और एसडीएम के आश्वासन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया, जिससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। वहीं लोग कहने लगे हैं कि अब तो मातहतों को डीएम-एसडीएम जैसे अधिकारियों के आदेश का कोई असर नहीं होता है। वे केवल जनता को बेवकूफ बनाने के लिए निर्देश देते हैं।
इस सम्बन्ध में कस्बे के लोगों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए जेसीबी से खोदाई के दौरान जगह-जगह पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे कस्बे के अलावा आसपास के कई गांवों में 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। इससे लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं। पिछले दिनों कस्बे के व्यापारियों ने समस्या के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था। तब मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्र ने दो दिन में जलापूर्ति शुरू कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था।
लोगों का कहना है कि एसडीएम द्वारा मिले आश्वासन के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया। इसे क्या समझा जाए। जिले व तहसील के अधिकारी लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन हैं और उनकी ऐसी कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों में रोष बढ़ रहा है।
इस संबंध में जल निगम के जेई उदयराज गुप्ता ने कहा कि जल्द ही पाइप लाइन की मरम्मत कराकर जलापूर्ति बहाल की जाएगी, लेकिन साहब कोई टाइमलाइन बताने में असमर्थ दिख रहे हैं। आखिर इसे ठीक करने में देरी क्यों हो रही है, इसका कारण जनता जानना चाहती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*