जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खेल मैदान पर हुए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

ये तीनों परिवार वर्षों से उक्त खेल मैदान पर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। हालांकि उनके पास स्थायी आवास या निजी भूमि नहीं थी, जिससे वे भूमिहीन की श्रेणी में आते हैं।
 

एसडीएम कुंदन राज कपूर की निगरानी में हुई कार्रवाई

हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश पर प्रशासन ने उठाया कदम

रामचंद्र, भाईलाल और सुदामा के घरों पर चला बुलडोजर

चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र में स्थित विसापुर गांव में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्रवाई के तहत तीन भूमिहीन परिवारों को खेल के मैदान से हटाकर उन्हें वैकल्पिक सरकारी जमीन पर बसाया गया। यह कार्रवाई हाई कोर्ट के निर्देश पर की गई, जिसके तहत उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने गांव के खेल मैदान पर लंबे समय से अवैध रूप से बसे रामचंद्र, भाईलाल और सुदामा के मकानों पर बुलडोजर चलवाया।

गौरतलब है कि ये तीनों परिवार वर्षों से उक्त खेल मैदान पर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। हालांकि उनके पास स्थायी आवास या निजी भूमि नहीं थी, जिससे वे भूमिहीन की श्रेणी में आते हैं। कोर्ट के आदेशानुसार खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया जाना अनिवार्य था, ताकि बच्चों और युवाओं को खेलकूद की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

SDM Sakaldiha

एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उक्त परिवारों के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने सभी तीनों परिवारों को सरकारी भूमि आवंटित की और मौके पर ही उनका कब्जा दिलवाया गया। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें मकान मुहैया कराने के लिए एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) से भी वार्ता की है, जिससे उन्हें शीघ्र स्थायी आवास प्राप्त हो सके।

SDM Sakaldiha

यह कार्रवाई न केवल अतिक्रमण हटाने का उदाहरण बनी, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता और न्यायप्रियता को भी दर्शाती है। विसापुर गांव के ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि खेल मैदान अब बच्चों के उपयोग में आएगा और साथ ही भूमिहीन परिवारों को भी नया जीवन शुरू करने का अवसर मिला है।

SDM Sakaldiha

इस संबंध में सकलडीहा उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया की हाईकोर्ट के निर्देश पर  खेल के मैदान को खाली कराया गया है, पीड़ित तीनों परिवार भूमिहीन है, तीनों परिवारों को तत्काल सरकारी जमीन का आवंटन कराया गया है और कब्जा दिलाते हुए प्रधान मंत्री आवास के लिए भी प्रक्रिया कर दी गई है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*