खेल मैदान पर हुए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एसडीएम कुंदन राज कपूर की निगरानी में हुई कार्रवाई
हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश पर प्रशासन ने उठाया कदम
रामचंद्र, भाईलाल और सुदामा के घरों पर चला बुलडोजर
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र में स्थित विसापुर गांव में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्रवाई के तहत तीन भूमिहीन परिवारों को खेल के मैदान से हटाकर उन्हें वैकल्पिक सरकारी जमीन पर बसाया गया। यह कार्रवाई हाई कोर्ट के निर्देश पर की गई, जिसके तहत उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने गांव के खेल मैदान पर लंबे समय से अवैध रूप से बसे रामचंद्र, भाईलाल और सुदामा के मकानों पर बुलडोजर चलवाया।
गौरतलब है कि ये तीनों परिवार वर्षों से उक्त खेल मैदान पर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। हालांकि उनके पास स्थायी आवास या निजी भूमि नहीं थी, जिससे वे भूमिहीन की श्रेणी में आते हैं। कोर्ट के आदेशानुसार खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया जाना अनिवार्य था, ताकि बच्चों और युवाओं को खेलकूद की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उक्त परिवारों के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने सभी तीनों परिवारों को सरकारी भूमि आवंटित की और मौके पर ही उनका कब्जा दिलवाया गया। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें मकान मुहैया कराने के लिए एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) से भी वार्ता की है, जिससे उन्हें शीघ्र स्थायी आवास प्राप्त हो सके।

यह कार्रवाई न केवल अतिक्रमण हटाने का उदाहरण बनी, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता और न्यायप्रियता को भी दर्शाती है। विसापुर गांव के ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि खेल मैदान अब बच्चों के उपयोग में आएगा और साथ ही भूमिहीन परिवारों को भी नया जीवन शुरू करने का अवसर मिला है।

इस संबंध में सकलडीहा उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने बताया की हाईकोर्ट के निर्देश पर खेल के मैदान को खाली कराया गया है, पीड़ित तीनों परिवार भूमिहीन है, तीनों परिवारों को तत्काल सरकारी जमीन का आवंटन कराया गया है और कब्जा दिलाते हुए प्रधान मंत्री आवास के लिए भी प्रक्रिया कर दी गई है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






