जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मकर संक्रांति के स्नान की भीड़ को लेकर प्रशासन की तैयारी, SDM ने किया गंगा घाट का दौरा

व्यवस्थाओं की गुणवत्ता परखने के लिए सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा भी गंगा घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
 

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर होती है भीड़

मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए आते हैं श्रद्धालु

उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने लिया तैयारियों का जायजा

चंदौली जनपद के बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के जुटने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है और साफ सफाई के साथ-साथ बैरीकेटिंग तथा वाहनों के खड़ा और आवागमन को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है। जिसका निरीक्षण सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने किया और कमियों को चिन्हित कर रात तक पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ के पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए भारी भीड़ जमा होती है। गंगा स्नान करने के लिए बिहार के साथ आसपास के कई जिलों के श्रद्धालुओं का आवागमन होता है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन गंगा घाट पर साफ सफाई गंगा में बैरिकेटिंग, वाहनों के पार्किंग तथा आवागमन के साथ महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्थाओं को सुचारु करने में जुटा रहा। व्यवस्थाओं की गुणवत्ता परखने के लिए सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा भी गंगा घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

sdm sakaldiha inspection

इस दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहान अनुपम मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए जुटने वाली भीड़ को देखते हुए गंगा घाट पर साफ सफाई, प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ गंगा में बैरिकेटिंग, पानी में जल पुलिस महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहेगा ।

इसके साथ ही साथ वाहनों का पार्किंग भी भीड़ को देखते हुए बनाया गया है। जबकि आवागमन के लिए बाहर से आने वाले बड़े वाहनों को रोक दिया जाएगा। इस मौके पर मेले की तैयारी में जो भी कमियां है उसे तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

मकर संक्रांति के स्नान को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ विकास विभाग सहित राजस्व कर्मी भी लगाए गए हैं, ताकि मेले को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*