तेलंगाना के सुरंग में फंसे जूनियर इंजीनियर के घर पहुंचे SDM, परिजनों को मदद का जताया भरोसा

7 दिनों से सुरंग में फंसे हैं 8 लोग
अभी तक नहीं हो पाया है किसी से संपर्क
राहत और बचाव के कार्य जोरों पर
हर तरह की मदद के लिए प्रशासन ने दिया है भरोसा
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के माटीगांव के निवासी श्रीनिवास एक निजी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे, जिनकी पोस्टिंग तेलंगाना में थी और कार्य के दौरान लगभग 300 मीटर सुरंग धस गई, जिसमें जूनियर इंजीनियर श्रीनिवास के साथ आठ लोग उसमें फंस गए। बीते शनिवार से ही सभी लोगों को निकालने के लिए वहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा जोर-शोर पर कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

चंदौली जिला प्रशासन भी लगातार तेलंगाना प्रशासन से संपर्क करके परिजनों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए जुटा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा उनके घर माटीगांव पहुंचे थे।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के माटीगांव के निवासी रामकृत के पुत्र श्रीनिवास निजी कंपनी में नौकरी थे। जिनकी पोस्टिंग तेलंगाना में है, कार्य के दौरान बीते शनिवार को दिन में लगभग 3:00 बजे वह अपने सहयोगियों के साथ सुरंग के अंदर मौजूद थे । तभी लगभग 300 मीटर सुरंग धस गई। जिससे उसमें जूनियर इंजीनियर के साथ आठ लोग फंस गए।घटना की जानकारी परिजनों को वहां के स्टाफ के माध्यम से हुई तब से परिजन पूरी तरह से परेशान हैं। चंदौली जिला प्रशासन भी तेलंगाना के प्रशासन से लगातार संपर्क में है, जिसकी जानकारी देने के लिए सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा परिजनों से मिलने के लिए उनके घर माटी गांव गए थे।
माटीगांव के रामकृत के तीन पुत्र थे, जिसमें श्रीनिवास और उनके दो भाई संजय एवं उपेंद्र है। सभी भाई एक साथ रहते हैं। घटना के बाद सभी लोग सदमे में हैं। घटना की जानकारी के बाद श्रीनिवास की पत्नी ललिता देवी,पुत्री स्नेहा एवं लालिमा तथा पुत्र आदित्य सदमे में है।

उप जिला अधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि माटीगांव के निवासी श्रीनिवास के सुरंग में फंसने के बाद जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन लगातार तेलंगाना के प्रशासन से संपर्क में है। वहां बचाव कार्य अभी भी जारी है। परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी दी गई एवं उनको इस सदमे की हालत में ढांढस बंधाया गया तथा जिला प्रशासन उनकी मदद के लिए हर तरह से तैयार है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*