अंश निर्धारण में हुई भारी गड़बड़ी दूर करने के लिए SDM ने लगायी क्लास, एक-एक समस्या पर की चर्चा
किसी के जमीन का अंश ज्यादा तो किसी का कम
और भी कई तरह की दिख रही गड़बड़ी
अधिवक्ता और फरियादी हो रहे हैं परेशान
अब ऑनलाइन आवेदन पर दूर होंगी समस्याएं
चंदौली जिले के तहसील भर में अंश निर्धारण की समस्या से लेकर किसान सुबह से शाम तहसील का चक्कर काट रहे है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिये एसडीएम अनुपम मिश्रा ने अधिवक्ता और राजस्व कर्मियों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया।
इस दौरान बीस दिनों के अंदर अंश निर्धारण की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। बगैर ऑनलाइन आवेदन निर्धारण की शिकायत मिलने पर पटल सहायक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। इस मौके पर संयुक्त बार के अधिवक्ताओ ने चर्चा की।
बताया जा रहा है कि अंश निर्धारण में भारी गड़बड़ी हुई है। किसी के जमीन का अंश ज्यादा तो किसी का कम हो गया है। किसी का नाम वरासत के बाद भी गलत होने व नाम संशोधन जैसी समस्या को लेकर किसान से लेकर तहसील के संयुक्त बार के अधिवक्ता परेशान है। इसको लेकर बीते दिनों सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के सामने समसया उठाया था। जिसे लेकर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तहसील के अधिकारी और राजस्व टीम के साथ अधिवक्ताओं की संयुक्त रूप से कार्यशाला का आयोजन किया।
इस दौरान एसडीएम ने शासन की ओर से जारी अंश सुधार के लिए भूलेख खतौनी अंश त्रुटि सुधार पोर्टल लांच किया है। ऐप के माध्यम से या जन सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शपथ पत्र के साथ करने पर बीस से एक माह के अंदर समरगा दूर करने को आश्वासन दिया। 38 टू के तहत भिन्न भिन्न समस्याओं का निस्तारण करने को बताया। अंत में किसी प्रकार की समस्या लेखपाल, कानूनगों की ओर से होने पर तुरंत शिकायत लिखित रूप से करने को बताया। एसडीएम के इस पहल का सराहना करते हुए समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की गई ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






