जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा में डूबे मासूम का नहीं चला कोई पता, आगे भी जारी रहेगी तलाश

जब दादा दादी की नींद खुली तो पोते को न पाकर सन्न रह गये। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर तलाश शुरू की लेकिन मंगलवार को देर शाम तक अंश का पता नहीं चल पाया।
 

कांवर ग्राम सभा के मड़ईया गांव की मंगलवार की घटना

दो दिन पहले डूबा था बच्चा

तभी से की जा रही है उसकी तलाश

चंदौली जिले में बलुआ थाना क्षेत्र के कांवर ग्राम सभा के मड़ईया गांव निवासी श्यामसुंदर निषाद के पुत्र अंश निषाद का गंगा में डूबने के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी पता नहीं चल पाया।

आपको बता दें कि परिवार के लोग उसकी तलाश में नाव से दिनभर बलुआ सहित आसपास के कई घाटों पर चक्कर लगा रहे है। उसके डूबने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार को वह अपने दादा दादी के साथ गंगा किनारे खेत पर गया था। इसी दौरान वह गंगा में डूब गया था।


बताते चलें कि कांवर ग्राम सभा के मड़ईया गांव निवासी श्यामसुंदर निषाद का चार वर्षीय पुत्र अंश मंगलबार को अपने दादा शिवनारायण निषाद व दादी कौशल्या देवी के साथ सुबह में नाव से गंगा के रेत में बोये हुए सब्जी की देखरेख करने के लिए गया था। दादा और दादी भोजन करके रेत में लगी मड़ई में अपने पोते को लेकर सो गये।


इस बीच अंश की नींद खुलने पर वह गंगा किनारे खड़ी नाव पर बैठने के लिए धक्का देने लगा। तभी वह गंगा के गहरे पानी में चला गया। जब दादा दादी की नींद खुली तो पोते को न पाकर सन्न रह गये। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर तलाश शुरू की लेकिन मंगलवार को देर शाम तक अंश का पता नहीं चल पाया।


इस संबंध में बुधवार को पिता श्यामसुंदर ग्रामीणों संग नाव से लेकर महुअरिया, बिसुपुर, बलुआ, महुअर, बिजयी के पूरा, गणेश पूरा, टाण्डा आदि घाटों पर दिन भर पता किये लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*