जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चहनिया ब्लॉक में दिव्यांगों का होगा सेलेक्शन, जांच के बाद मिलेगा उपकरण

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविर स्थल पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था समेत सभी आवश्यक नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि चयन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
 

एलिम्को द्वारा लगाया जा रहा है सेलेक्शन शिविर

दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए सहायक उपकरण चयन शिविर

30 मई को चहनिया ब्लॉक में होगा आयोजन

चंदौली जिले के विकास खण्ड चहनिया परिसर में एलिम्को कंपनी द्वारा दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, कान की मशीन आदि जैसे सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण हेतु चयन एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन 30 मई 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविर स्थल पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था समेत सभी आवश्यक नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि चयन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

* शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन और वृद्धजन को नीचे दिए गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां लानी होंगी।

* 80% अथवा अधिक दिव्यांगता का प्रमाणपत्र मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से निर्गत
* निवास प्रमाणपत्र
* तहसील से निर्गत जाति प्रमाणपत्र
* वार्षिक आय 2,70,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए (आय प्रमाणपत्र आवश्यक)
* पासपोर्ट साइज नवीन फोटोग्राफ
* मोबाइल नम्बर

मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु विशेष योग्यता:
* दिव्यांगजन की आयु 16 वर्ष या उससे अधिक हो
* दृष्टि और मानसिक स्थिति ठीक हो
* कमर के ऊपर का शरीर स्वस्थ हो
* मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पाल्सी, हीमोफिलिया आदि जैसी स्थितियों से ग्रसित हो सकते हैं परंतु हाथों से संचालन करने में सक्षम हो
जिले के  मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी बताया कि चयनित लाभार्थियों को शीघ्र ही निर्धारित तिथि पर उपकरण वितरित किए जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*