चोरी छिपे हाई रेट पर खूब बिक रहे गुटखा, खैनी, पान मसाला , सबको है मालूम पर….
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के चलते लोग जूझ रहे हैं। वहीं जिले के चहनियां बाजार सहित आस पास के कई इलाकों व बाजारों में कुछ परचून के दुकानदारों ने घोषित लॉक डाउन का फायदा उठाकर गुटखा, खैनी, पान मसाला जैसी चीजों की कालाबाजारी भी शुरू कर दी है।
इस महामारी के संकट काल में भी कुछ दुकानदार प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद गुटखा, जर्दा व अन्य तम्बाकू उत्पाद के निर्धारित रेट से कई गुना अधिक रेट में धड़ल्ले से बेच रहे हैं। मजे की बात है कि उसको पुलिस वाले भी खरीद रहे हैं।
हालात यह है कि फुटकर में 1 और 2 रुपए में मिलने वाला गुटखा 10 से 15 रुपए तक बेचा जा रहा है। कुछ यही हालात सिगरेट व पैकेट वाली सुर्ती के हैं। सामान्य दिनों में बाजार में 10 रुपए में बिकने वाले सिगरेट 20 रुपए में मिल रहा है और 5 रुपये की पुड़िया वाली सुर्ती 10 रुपये में धड़ल्ले के साथ बेची जा रही है ।
देश मे घोषित लॉकडाउन के चलते अधिकांश दुकानें बंद होने से कुछ दुकान वाले मनमाने दाम वसूलकर अपनी जेब भर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि चहनियां बाजार व गांवों मे कई किराने की दुकानों पर परचून सामान की आड़ में इसे अधिक रेट पर बेचा जा रहा है। वहीं कई पान के दुकान दार अपने घर पर पान लगाकर झोले में लेकर बेंच रहे हैं । अपने निर्धारित रेट से तीन गुना धनराशि लेकर दुकान से पान,सिगरेट, गुटका आदि बेच रहे हैं ।
सामान्य दिनों में जहाँ एवन एक रूपया में एक बिकता था… वह पांच रूपये में बिक रहा है…. बहार नामक गुटखा 3 सौ रुपये प्रति पैकेट में बेच कर दो से तीन गुना कमाई कर रहे हैं । पान जो पांच से सात रूपये में मिल रहा था वह अब पन्द्रह से बीस रुपये में मिल रहा है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*