जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कीनाराम जन्मस्थली को जोड़ने वाले मार्ग पर नाली व खड़ंजा बनने से ग्रामीणों में हर्ष

कहा जा रहा है कि लगातार कई दिनों से इस मार्ग पर ग्राम प्रधान पति रमाकांत यादव मौसम के विपरीत होने के बावजूद अथक प्रयास करके 200 मीटर नाली का लगभग निर्माण पूरा कर लिया है।
 
 

बाबा कीनाराम जन्मस्थली से तपोस्थली के पास निर्माण

  मार्ग पर गंदा पानी लग जाने की समस्या का समाधान

 प्रधान पति ने बनवाया नाली व खड़ंजा
 

चंदौली जिले में बाबा कीनाराम जन्मस्थली से तपोस्थली को जोड़ने वाली मार्ग व नाली कई वर्षों से धंस गयी थी, जिससे जगह जगह मार्ग पर गंदा पानी लग जाने के कारण ग्रामीण जनता बाबा कीनाराम जन्मस्थली व तपोस्थली से जुड़े श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए ग्राम प्रधान रामप्यारी देवी ने उक्त सड़क व नाली को अपने निधि से तत्काल ठीक करने की बीणा उठाया है। 

कहा जा रहा है कि लगातार कई दिनों से इस मार्ग पर ग्राम प्रधान पति रमाकांत यादव मौसम के विपरीत होने के बावजूद अथक प्रयास करके 200 मीटर नाली का लगभग निर्माण पूरा कर लिया है।
  
  बाबा कीनाराम इंटर कालेज के पास पिचरोड से बाणगंगा  तक तथा रामअवध के घर से लेकर बाण गंगा स्व. सुराहु गोंड़ के अंतिम छोर तक नाली व खड़ंजा खाफी समय से धंस गया था, जिससे बरसाती पानी के अलावा लोगो के घरों के गंदा पानी मार्ग पर लगातार बहने व जगह जगह मार्ग धंसने के कारण राहगीरों, छात्र-छात्राओं, श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।  प्रधानपति रमाकांत यादव के सकारात्मक प्रयास से कई वर्षों से खराब हुए 200 मीटर नाली व खड़ंजा का नवनिर्माण किया जा रहा ।

इस कार्य से वरिष्ठ अधिवक्ता समित सिंह ,देवेंद्र सिंह, प्रभुनाथ पाण्डेय, राजकुमार सिंह, सरोज पाण्डेय, पारस मौर्या, रजनीश खरवार, श्यामसदन गोंड़, हजारी गोंड़, मेवा चौरसिया, छोटू प्रजापति, किशन चौरसिया, रामाश्रय चौरसिया इत्यादि ग्रामीणों से हर्ष व्यक्त किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*