नाली की टूटी है अधिकांश पटिया, भगवान जाने कब होगी इस रास्ते की मरम्मत

चहनियां कस्बा में नाली का ऐसा है हाल
गिरकर चोटिल होते हैं लोग
टूटी पटिया को देखकर नहीं खुल रही है अफसरों व नेताओं की आंख
चंदौली जिले के चहनिया कस्बे में स्थित डिग्री कालेज के जाने वाले मार्ग पर नाली पर लगा ढक्कन दर्जनों जगह क्षतिग्रस्त है, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई लोग इसमें गिरकर चोटिल हो चुके हैं। शिकायत के बाद भी संबंधित लोगों ने इसको बनवाने की जरूरत नहीं समझी है।

चहनियां कस्बे में स्थित डिग्री कालेज मार्ग पर नाली का ढक्कन दर्जनों जगह क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग पर कई हॉस्पिटल, मां खण्डवारी पीजी कालेज व लोग भी अपने निजी घर बनवाकर निवास करते हैं। मार्ग के बीच में बनी नाली के ढक्कन कई जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात्रि में आने जाने वाले खुले ढक्कन से अनजान लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत कालेज के मेन गेट से लेकर मार्ग के मोड़ तक होती है, जहां बच्चों को परेशानी होती है।
बताया जाता है कि यहां खड़ा होने लायक भी जगह नहीं है। कालेज के प्रबंधक से लेकर रहने वाले लोगों ने कई बार नाली के ढक्कन लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी, किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।
कस्बावासियों का कहना है कि विगत कई वर्षों से नाली का ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग पर छोटे बच्चों से लेकर कालेज के छात्रों का आना जाना लगा रहता है। कई लोग इसमें गिर चुके हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकर्षित कराते हुए नाली की ब्यवस्था दुरुस्त कराये जाने की मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*