पिछले 6 महीने से सड़क पर बजबजा रहा गंदा पानी, DM-BDO साहब किसकी है जिम्मेदारी
मुख्य मार्ग पर छह महीने से बह रहा गंदा पानी
20 हजार की आबादी हो रही प्रभावित
ग्राम प्रधान ने मरम्मत के लिए दिया आश्वासन
चंदौली जिले के चहनिया में ग्राम पंचायत नादी में मुख्य मार्ग पर छह महीने से गंदा पानी और कीचड़ जमा है। इससे छात्र- छात्राओं के साथ करीब 20 हजार लोग परेशान हैं। कीचड़ में फिसलकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। वहीं, गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने का का डर लोगों को सता रहा है।
आपको बता दें कि नादी ग्राम पंचायत की आबादी करीब 20 हजार है। यहां इंटर कॉलेज के साथ गैस एजेंसी व शासकीय स्कूल है। जहां इन तीन संस्थानों के छात्रों और कर्मचारी उपभोक्ताओं के अलावा अन्य लोगों का आवागमन बना रहता है। बावजूद नादी के मुख्य संपर्क मार्ग के पानी की निकासी का इंतजाम न होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।
बताते चलें कि सड़क पर बहते गंदे पानी से पूरा रास्ता कीचड़ से भर गया है। इससे स्कूली छात्रों के साथ अन्य लोगों को जहां काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं आए दिन भी लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।
इस दौरान गांव के पप्पू पांडेय, यशवंत पांडेय, विकास पांडेय, आनंद पांडेय, राममूरत, धर्मेंद्र, आगर, नंदलाल मुराली, सोमारु ने बताया कि कीचड़ में गिरकर कई लोग चोटिल हो चुके हैं।
इस संबंध में ग्राम प्रधान मृत्युंजय यादव ने बताया कि यह सड़क पीडब्लूडी के अंतर्गत आती है। अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता हुई है। जल्द ही सड़क की मरम्मत और जलनिकासी की व्यवस्था कराई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*