महेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर बह रहा नाबदान का पानी, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

पर्यटन के पैसे खर्च होने के बाद मंदिर का रास्ता बदहाल
प्लानिंग में सड़क बनाना भूल गए लोग
जरा रास्ते को ठीक करवा दीजिये साहेब
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के टिमिलपुरा स्थित प्राचीन महेश्वर मंदिर का मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत हाल ही में लाखों रुपये खर्च कर सौंदर्यीकरण कराया गया था पर बुनियादी समस्याएं अब भी ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। बीते कई माह से मंदिर के मुख्य द्वार पर नाबदान का गंदा पानी बह रहा है। जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताते चले कि हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु महेश्वर मंदिर सहित मां दुर्गा, राधा-कृष्ण, हनुमान और संतोषी माता मंदिर में दर्शन-पूजन व आरती के लिए पहुंचते हैं। मगर मंदिर में प्रवेश से पहले उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

इस सम्बन्ध में व्यापारी वर्ग और स्थानीय निवासियों में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है। समाजसेवी संत सेठ, आनंद सेठ, दीपक जायसवाल, संजय जायसवाल, सूरज सेठ, राजेश गुप्ता, राजीव पांडेय, बबलू रस्तोगी, दिलीप मिश्रा और नंदन सोनी ने जिला प्रशासन से जल्द मंदिर गेट के पास जलनिकासी की पक्की व्यवस्था कराने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार के पास शीघ्र नाली निर्माण हो ताकि श्रद्धालु साफ-सुथरे रास्ते से मंदिर में प्रवेश कर सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*