जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बने शमशेर बहादुर सिंह

उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करूँगा और शिक्षक समस्याओं के हर पहलू पर उनके साथ कदम से कदम मिला कर उनके साथ चलने का पूरा प्रयास करूंगा।
 

धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र  के  नए संगठन के प्रभारी

प्राथमिक विद्यालय अमादपुर में हुआ चुनाव

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में फैसला

चंदौली जिला के धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमादपुर में बुद्धवार की दोपहर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक आहूत की गयी । बैठक में संघ के जिला सयोजक विनोद सिंह सहित जिले के अन्य पदाधिकारी और ब्लाक के विभिन्ह संकुल से आए दर्जनों अध्यापक भी इस बैठक में शामिल रहे ।

Shamsher Bahadur Singh

 बताते चलें कि अखिल भारतीय  प्राथमिक शिक्षक संघ के धानापुर ब्लाक अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। विदित हो कि जिला सयोजक विनोद सिंह के प्रस्ताव पर ब्लाक धानापुर के प्राथमिक विद्यालय अमादपुर के प्रधानाध्यापक शमशेर बहादुर सिंह को सर्वसम्मति से धानापुर का ब्लाक का ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। इस निर्णय का वहां उपस्थित सभी शिक्षकों ने सहर्ष इसको स्वीकार किया ,और इस निर्णय पर सभी ने एक स्वर से अपनी सहमति जताई।
ब्लाक अध्यक्ष बनाये जाने पर शमशेर बहादुर सिंह ने जिला कमेटी सहित वहां उपस्थित सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करूँगा और शिक्षक समस्याओं के हर पहलू पर उनके साथ कदम से कदम मिला कर उनके साथ चलने का पूरा प्रयास करूंगा। शिक्षक हित ही हमारी सदैव प्राथमिकता रहेगी।

Shamsher Bahadur Singh

 इस दौरान रामइच्छा सिंह , वीरेंद्र मोहन सिंह , उपेंद्र बहादुर सिंह , सचितानन्द पाण्डेय , हरेंद्र सिंह , धीरेंद्र प्रताप सिंह , घनश्याम सिंह , राम सिंह गहरवार , नामवर दूबे , विजय बहादुर सिंह , इम्तियाज अहमद खान , अवधेश सिंह गुड्डू , संजय यादव , अशोक पाल , इरफान अली मंसूरी , ज्ञानचन्द्र , जैद अहमद खान , निठोहर सत्यार्थी , शमशेर सिंह ,प्रदीप सिंह , सुजीत पाण्डेय , सतीश यादव , कमलेश यादव , रामाकांत सिंह ,मंगलदेव शर्मा , मनीष यादव , अरविंद कुमार , मनीष सिंह , जयप्रकाश सिंह  सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*