धानापुर व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह में सभी व्यापारियों ने लिया संकल्प

मोटर साइकिल जुलूस निकालकर दिखाया अपना दमखम
व्यापारी हितों की रक्षा के लिए एकजुट होने की अपील
वीर शहीदों की धरती पर व्यापारियों ने संगठन को मजबूत करने का किया वादा
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल धानापुर बाजार के धानापुर बाजार व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 25 जनवरी दिन शनिवार को वहां के हनुमान मंदिर का प्रांगण में सम्पन्न हो गया था।
व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में व्यापारियों मे काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान व्यापारियों ने मोटर साइकिल जुलूस निकालकर अपना दमखम दिखाया और पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर बैंड बाजे के साथ पूरे बाजार का भ्रमण कराया। वहां पर व्यापारियों ने जगह जगह रोककर सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये व्यापार मंडल जिंदाबाद के नारे के साथ कार्यक्रम स्थल तक पैदल पहुँचे।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कुछ नये पदाधिकारियों की घोषणा की, जिसमें पवन गुप्ता को कोषाध्यक्ष, सत्यप्रकाश वर्मा को जिला मंत्री, अजहर को युवा जिला उपाध्यक्ष, दीपक प्रजापति को युवा जिला मंत्री, चन्दन मौर्या को युवा संगठन मंत्री बनाया गया। तत्पश्चात नव निर्वाचित व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी, महामंत्री धनंजय रस्तोगी के साथ सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता का शपथ ग्रहण कराते हुये माल्यार्पण कराया गया।

इस मौके पर सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने कहा कि जिले के सभी बाजारों मे व्यापार मण्डल का सदस्यता अभियान चलाकर सभी व्यापारियों को व्यापार मंडल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही संगठन की मजबूती के लिये कार्य करने वाले सक्रिय व्यापारियों को जिले के सभी बाजारों में संगठन का पदाधिकारी बनाकर नई जिम्मेदारी देने का कार्य किया जा रहा है, जिससे संगठन मजबूती के साथ कार्य कर सके।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा की सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को व्यापारी हितों की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहकर कार्य करना होगा और बाजारों मे सैम्पलिंग विभाग, बाट माप विभाग, जीएसटी, बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को किये जाने वाले उत्पीड़न का सभी पदाधिकारी और व्यापारीगण एक साथ मिलकर मुकाबला करते हुये बाजारों से ऐसे लोगो को खदेड़ने का काम करना होगा। जिले का व्यापार मंडल व्यापारी हितों की रक्षा के लिये मजबूती के साथ खड़ा है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ उद्यमी विजय कपूर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने का कार्य करें, क्योंकि बाजार के व्यापारियों के मान सम्मान की रक्षा का भार व्यापार मंडल के कन्धों पर होता है। इसलिए सभी व्यापारी मिलकर संगठन को मजबूत रखने का काम करें।
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघन केशरी ने व्यापारियों को सम्बोधित करते कहा कि चन्दौली जिले मे जिस प्रकार से व्यापार मंडल की पूरी टीम एकजुट होकर सभी बाजारों के व्यापारियों को एक साथ जोड़कर संगठन को मजबूती देने का कार्य कर रहा है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने आगे कहा कि जहां का व्यापार मंडल मजबूत होता है, वहां का व्यापारी भी मजबूत होता है।
प्रदेश मंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने सर्वप्रथम सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुये कहा कि व्यापारी हितों के लिये आप सभी पदाधिकारी मिलकर काम करें और आप सभी व्यापारी निर्भीक होकर अपने कारोबार को आगे बढ़ाने का कार्य करें। बाजारों मे अगर कोई अधिकारी या कोई अराजक तत्व आपका उत्पीड़न करता हो तो इसकी सूचना तत्काल अपने व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारियों को देने का कार्य करें, जिससे जरूरत पड़ने पर जिले की बैठक में समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखकर उसका निस्तारण कराने का कार्य मजबूती के साथ कराया जा सके। जिले की पूरी टीम आप के साथ खड़ी है।
भदोही जिलाध्यक्ष व चेयरमैन घनश्याम गुप्ता ने सर्वप्रथम सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि व्यापारियों को एकजुट होकर व्यापार मंडल को मजबूती प्रदान करने का कार्य करें, जिससे व्यापारी हितों की सुरक्षा की जा सके। वरिष्ठ जिला महामंत्री राकेश मोदनवाल उर्फ़ टाइगर ने सर्वप्रथम सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि यह वीर शहीदों की धरती है। यहां का हर व्यापारी मजबूत और साहसी है। इस कार्यक्रम में व्यापारियों की एकजुटता यह दिखा रही है कि यहां का व्यापार मंडल भी मजबूती के साथ व्यापारियों के मान सम्मान की रक्षा करने के लिये तत्पर है। जब भी कोई व्यापारिक समस्या हो उसके लिये जिले की पूरी टीम धानापुर के व्यापारियों के लिये खड़ी रहेगी।
कार्यक्रम को अन्य कई पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों का नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और युवा जिलाध्यक्ष सतीश सेठ आका ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विपिन रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी अतिथियों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ भोजन भी किया।
बैठक में प्रमुख रूप से अशोक केशरी, शंकर गुप्ता, मुकुंद रस्तोगी, मृत्युंजय सिंह, गुरदीप सिंह, प्रदीप कुमार, महमूद आलम, राजीव अग्रहरी, भानु यादव, अवतार सिंह, गुलाब साहू, बिरजू अग्रहरी, रामजी कुशवाहा, पंकज प्रसून पाण्डेय, अभिमन्यु प्रजापति, राजकुमार पाल, लाल साहब, अंकित जायसवाल, संतोष जायसवाल, मोहित केशरी, दुर्गा चौधरी, अनिता गुप्ता, उमर खां, लालजी कुशवाहा, मनोहर यादव, बांके सेठ, बुल्लू दुबे, गौतम चौरसिया, मनीष सिंह, बादल सिंह, दिनेश सेठ, प्रेम जायसवाल, दुलारे कुशवाहा, विक्की मोदनवाल, प्रमोद मोदनवाल, उत्तम सेठ, तुलसी चौहान, राधेकांत रस्तोगी, शिवनाथ सेठ, संजय यादव, शशिकांत रस्तोगी, मुराहु सेठ सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*