जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भगवान शिव-हनुमान की नयी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, जन सहयोग से बन रहा मंदिर

चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड के सेवड़ी हुदहुदीपुर में पुराने टीले पर स्थित शिव मंदिर में भगवान भोले नाथ व राम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक किया गया ।
 

खंडित मूर्ति को गंगा में प्रवाहित करने निकले लोग

ग्रामीण इलाके में भक्तिमय नजारा

सेवड़ी हुदहुदीपुर के गिरजा के मड़ई में था पुराना मंदिर
 

चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड के सेवड़ी हुदहुदीपुर में पुराने टीले पर स्थित शिव मंदिर में भगवान भोले नाथ व राम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक किया गया । पुराने खंडित मूर्तियों को गाजे बाजे के साथ सैकड़ो ग्रामीणों संग प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने प्रभु श्रीराम व सनातन धर्म के  नारे लगाते हुए बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर खंडित मूर्तियों का मंत्रोच्चार के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय नजर आ रहा था ।
 

ग्राम पंचायत सेवड़ी हुदहुदीपुर के गिरजा के मड़ई में वर्षों से बहुत पुराना एक छोटे से टीले पर भगवान शिव व हनुमान जी मन्दिर था, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया। साथ ही मन्दिर में पड़ी खंडित मूर्ति की जगह नयी मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक मंत्रोच्चर के साथ करवाया गया । इसके पूर्व नयी मूर्ति को गाजे बाजे के साथ गांव में भ्रमण करने के बाद स्थापित कराया गया। 
 

चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड के सेवड़ी हुदहुदीपुर में पुराने टीले पर स्थित शिव मंदिर में भगवान भोले नाथ व राम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक किया गया ।

वहीं पुरानी मूर्तियों को  मोहरगंज, सेवई के पूरा, सुरतापुर,  रमौली, चहनियां,  सोनहुला, सराय होते हुए बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर विसर्जन किया गया । इस दौरान प्रभु श्रीराम व सनातम धर्म के नारे लगाते हुए हर वर्ग के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण चल रहे थे । 
       

 इस दौरान रामप्यारे गुरु, आनन्द मिश्रा, विनय मिश्रा, अंशु मिश्रा, चन्दन मिश्रा, रामसेवक यादव, मनोज, दाऊ,  गुड्डू, छोटू, दिवाकर, जीनाथ यादव आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*