जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री हनुमंत संस्कृत महाविद्यालय में हुआ स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण

चहनिया के स्थानीय विकास खण्ड में स्थित श्री हनमत संस्कृत महाविद्यालय में अध्ययनरत शास्त्री व आचार्य के बच्चो को शिक्षित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है।
 

शिक्षा को आसान बनाते हैं स्मार्टफोन व टेबलेट

युवा करें उसका सदुप्रयोग

जीवन में हर किसी को जरुर मिलेगी सफलता

चंदौली जिले के चहनिया के स्थानीय विकास खण्ड में स्थित श्री हनमत संस्कृत महाविद्यालय में अध्ययनरत शास्त्री व आचार्य के बच्चो को शिक्षित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया । 

इस मौके पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए विशाल ने कहा कि आधुनिक परिवेश में इसका महत्व बढ़ गया है। ऐसे समय में सभी लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा आप लोगों को यह स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण किया जा रहा है जो बहुत जरुरी था। आप लोग अब इसके द्वारा सभी प्रकार की शिक्षा व आनलाइन कोचिंग, शिक्षा से सम्बधित सारी जानकारी ले सकते हैं । और इसका आप लोग द्वारा सही ढ़ंग से सदुपयोग किया गया तो आप सभी शिक्षित भी होंगे और आप को कोई न कोई सफलता जरूर मिलेगी । 

Shri Hanumant Sanskrit College


इस मौकै पर सलाउद्दीन मुन्नीलाल यादव, रमेश, सुरेश, आदि उपस्थित थे ।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*