जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कलश यात्रा के साथ के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

एक फरवरी से सात फरवरी तक प्रति दिन सायं 4 बजे से रात्रि 8  तक संगीतमय श्रीमद भागवत की कथा का आयोजन किया गया है। कथा व्यास भागवत भूषण डॉक्टर श्रावण दास जी महाराज स्वामी भगवताचार्य पीठ काशी के द्वारा की जा रही है।
 
 

सकलडीहा क्षेत्र के तेनुवट  गांव में आयोजन

संत सुनील मिश्रा के यहां सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ

प्रति दिन सायं 4 बजे से रात्रि 8  तक संगीतमय कथा

चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के तेनुवट  गांव में संत सुनील मिश्रा के यहां सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। लड्डू गोपाल कन्हैया जी के पदार्पण के अवसर पर दूसरे वर्ष भी एक फरवरी को कलश यात्रा निकाली गई।

Shrimad Bhagwat

एक फरवरी से सात फरवरी तक प्रति दिन सायं 4 बजे से रात्रि 8  तक संगीतमय श्रीमद भागवत की कथा का आयोजन किया गया है। कथा व्यास भागवत भूषण डॉक्टर श्रावण दास जी महाराज स्वामी भगवताचार्य पीठ काशी के द्वारा की जा रही है।
 Shrimad Bhagwat
कलश यात्रा में भारी श्रद्धालु की भीड़ जुटी रही। लोग बैंड बाजे व डीजे पर भक्ति धूम पर थिरकते हुए तेनुअट गांव से होकर बाबा कालेश्वर नाथ सरोवर तथा कालेश्वर नाथ मंदिर से होते हुए हनुमान मंदिर ठाकुर बाड़ी तेनुअट गांव का परिक्रमा कर कलश यात्रा संपन्न हुई। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य श्रोता संत सुनील मिश्र हैं।

Shrimad Bhagwat

इस अवसर पर रमाकांत पांडे, राजीव दीक्षित, सुमंत चौबे, राजेश दीक्षित, संतोष पांडे, अशोक पांडे, संजय पांडे, रवि शंकर पांडे, शिव पूजन पांडे, राधा रमन पांडे,अमित पांडे, विपिन चौबे, पुतुल दीक्षित,अनिरुद्ध मिश्रा,अरविंद मिश्रा, अश्विनी मिश्र सहित गांव के भारी संख्या में पुरुष एवं महिला शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*