45 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 15 मार्च से, पंडाल बनाने की तैयारियां जोरों पर

महुआरीखास गांव में श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी
कथा के लिए पंडाल तैयार कराने में जुटे लोग
ग्राम प्रधान के साथ जुटे हुए हैं कई ग्रामीण
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के महुआरी खास गांव में 15 मार्च से 45 दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। सन्त सुंदरराज स्वामी द्वारा प्रतिदिन गंगा में तप करने के पश्चात श्रीमद भागवत कथा सुनायेंगे । इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

हाल ही में बगल के गांव बिसुपुर में सन्त सुंदरराज स्वामी द्वारा चतुर्मासा महायज्ञ सम्पन्न हुआ है। अब बिसुपुर गांव से सटे महुआरी खास गांव में 45 दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य एवं भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए तैयारियां 15 दिनों से चल रही हैं।
मौके पर कारीगरों द्वारा पंडाल बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। आयोजक ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यहां गंगा किनारे सन्त त्रिदण्डी स्वामी के शिष्य सन्त सुंदरराज स्वामी द्वारा 45 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें आसपास से हजारों की संख्या में ग्रामीण प्रतिदिन आयेंगे। इस कार्य मे ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*