जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शौच कर रहे व्यक्ति को कुचल कर पेड़ से टकराई कार, एक की मौके पर ही मौत

दो थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप गुरुवार को तड़के सड़क किनारे शौच कर रहे एक व्यक्ति को अनियंत्रित कर रौदते हुए पेड़ से टकरा गई
 

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप हादसा

कमालपुर की तरफ जा रही वैगन-आर कार

हादसे के बाद कार छोड़ भागे कार सवार लोग

सुबह लोगों ने देखी लाश तो शुरू हुयी कार्रवाई 

 

चंदौली जनपद के दो थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप गुरुवार को तड़के सड़क किनारे शौच कर रहे एक व्यक्ति को अनियंत्रित कर रौदते हुए पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 


आपको बता दें सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप एक हादसे में एक की  दर्दनाक मौत हो गयी है। सकलडीहा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में गुरुवार को तड़के सड़क के किनारे शौच कर रहे श्याम सुंदर (45 वर्ष) को कमालपुर की तरफ जा रही वैगन-आर कार ने अनियंत्रित हो होकर सड़क के किनारे शौच कर रहे व्यक्ति को रौदाते हुए पेड़ से जाकर टकरा गई। अंधेरा होने के कारण गाड़ी में सवार लोग मौके से फरार हो गए। जबकि सुबह होने पर बगल में ही श्याम सुंदर का लहूलुहान हालत में शव मिला।


 इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि अंदेशा जताया जा रहा है कि कार सवार कहीं से दर्शन पूजन करके आ रहे थे और भोर में नींद लगने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे शौच कर रहे व्यक्ति को रौदाते हुए पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में बच्चों के जूता चप्पल एवं चुनरी प्रसाद आदि भी मौजूद है। इसके बाद गाड़ी मालिक की तलाश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*