जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

PRV की ड्यूटी में सोने वाले सिपाही और दरोगा सस्पेंड, सकलडीहा पुलिस पर एक्शन

थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली पर नियुक्त उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस भीम प्रसाद एवं मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस राजेश कुमार दूबे की रात्रि ड्यूटी लगी थी।
 

सघन क्षेत्र पर गाड़ी खड़ी करके सो रहे थे

चेकिंग के दौरान पकड़े गए दोनों पुलिसकर्मी

एसपी चंदौली ने जांच करवाकर दिया आदेश

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए लगातार कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। पुलिस के जवानों को सुसंगठित करने के लिए चेतावनी भी दी जा रही है। वहीं लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही का दौरा जारी है। इसी क्रम में रात्रि की चेकिंग के दौरान सकलडीहा पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा घोर लापरवाही किए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।

बता दें कि दिनांक 12-13 जनवरी 2025 को थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली पर नियुक्त उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस भीम प्रसाद एवं मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस राजेश कुमार दूबे की रात्रि ड्यूटी लगी थी। रात्रि चेकिंग के दौरान पाया गया कि थाना क्षेत्र सकलडीहा अंतर्गत सघन तिराहे पर पीआरबी 5563 खड़ी मिली। रात्रि गश्त ड्यूटी हेतु पीआरबी 5563 पर लगे, उक्त कर्मी द्वारा शिथिलतापूर्वक एक ही स्थान पर वाहन खड़ी करके लाइट व हूटर और सायरन बंद किए थे और भ्रमणशील नहीं थे, जो उच्च अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन और लापरवाही की श्रेणी में आता है।

उपरोक्त दोनों कर्मचारियों के द्वारा कार्य सरकार में लापरवाही बरतने पर दोनों पुलिस कर्मचारीगण को क्षेत्राधिकारी सकलडीहा की प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली पर नियुक्त उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस भीम प्रसाद एवं मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस राजेश कुमार दूबे को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही करने वालों की खैर नहीं है और ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*