जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीमा सिंह जिला सहकारी बैंक लिमिटेड में धानापुर क्षेत्र की निर्विरोध डायरेक्टर बनीं

 

चंदौली जिले की रहने वाली टांडाकला की पूर्व प्रधान सीमा सिंह जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वाराणसी की धानापुर क्षेत्र की निर्विरोध डायरेक्टर चुनी गई हैं। निर्वाचन अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

टांडाकला गांव की सीमा सिंह 2015 से 2020 तक ग्राम प्रधान रहीं। उनके पति राजीव सिंह मुन्ना भी 2016 से 2021 तक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वाराणसी के डायरेक्टर रह चुके हैं। पूर्व प्रधान सीमा सिंह को निर्विरोध जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वाराणसी क्षेत्र धानापुर की डायरेक्टर बनाया गया है। 

निर्वाचन अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वाराणसी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट ( पंचम ) वाराणसी ने प्रमाण पत्र देकर इनके निर्वाचन की जानकारी दी।

सीमा सिंह ने कहा कि खाद व बीज की कमी नहीं होने दी जाएगी। धान व गेहूं की खरीददारी हर सेंटर पर प्राथमिकता से की जाएगी। इसमें लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी। वह अपने पद पर उसकी गरिमा के अनुरूप काम करेंगी और जो भी दायित्व मिला है, उसको सकुशल तरीके से निभाने की कोशिश करेंगी। 

इस मौके पर राजीव सिंह मुन्ना, बब्बू सिंह, शैलू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि आनंद सोनकर, सुदामा सिंह, बसावन सिंह, इंद्रसेन तिवारी, अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*