लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्टफोन का वितरण, 447 बच्चों को मिले फ़ोन
मुख्य अतिथि ने अपने हाथ से बांटे स्मार्टफोन
स्मार्टफोन प्राप्त करने के बाद खुश हुए छात्र छात्रायें
बोले- पढ़ाई में करेंगे इसका उपयोग
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार युवा छात्र छात्राओं की तकनीकी शिक्षा को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि यह स्मार्टफोन जिस शिक्षा के उद्देश्य से आप सभी को दिया जा रहा है अपलोग के जीवन में एक दीपक बनकर उजाला लाए,सार्थक रूप से इसका उपयोग किया जाय तो आप सभी छात्र छात्राएं बहुत कुछ सीख सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक धनंजय सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई थी। ऐसे में कई छात्र, छात्राएं है जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त नही कर पाए । इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लांच की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक धनंजय सिंह, डायरेक्टर अमृत प्रकाश सिंह, प्राचार्य प्रेमचंद्र पांडेय,अभय कुमार पीके,हृदय नारायण तिवारी,धीरेंद्र राय, अवधेश सिंह,भृगुनाथ पाठक,संजय सिंह आदि उपस्थित थे । संचालन विनय कुमार सिंह ने किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*