जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कॉलेज में मिला फोन, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का लाभ

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि डिजिटल युग मे शिक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी फोन से उपलब्ध कराएगा। शासन युवाओं के हित को देखते हुए यह स्मार्ट फोन प्रदान कर रही है।
 

योजना के तहत 576 विद्यार्थियों को मिला स्मार्टफोन

सकलडीहा पीजी कॉलेज में कार्यक्रम

मुख्य अतिथि रहे ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।

इस दौरान वहां उपस्थित मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने छात्र-छात्राओं को मेहनत से सही दिशा में प्रयोग करने का सुझाव दिया। 

इसकार्यक्रम के दौरान में 576 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन प्रदान किया। स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

वहीं कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि डिजिटल युग मे शिक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी फोन से उपलब्ध कराएगा। शासन युवाओं के हित को देखते हुए यह स्मार्ट फोन प्रदान कर रही है। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह स्मार्ट फोन आपके लक्ष्य को आसान कर देगा। बस ईमानदारी व लगन से पढ़ाई करने की जरूरत है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*