जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांप ने काटा तो उसे मार डाला और लेकर अस्पताल पहुंच गया

चंदौली जिले के कमलापति जिला संयुक्त अस्पताल में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक प्लास्टिक में मरा हुआ सांप लेकर पहुंचा।
 

बलुआ थाना क्षेत्र के नौदर गांव का मामला

सांप को प्लास्टिक में भरकर पहुंचा जिला अस्पताल

  सांप को देख मचा हड़कंप 

 

चंदौली जिले के कमलापति जिला संयुक्त अस्पताल में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक प्लास्टिक में मरा हुआ सांप लेकर पहुंचा। इमरजेंसी के कर्मचारी भागने लगे। बाद में सांप को बाहर फेंकवा कर उसका इलाज किया गया गया।


आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के नौदर गांव निवासी एक फरहान खान को सांप ने काट लिया। गुस्साए युवक ने सांप को भी मार डाला और फिर प्लास्टिक भरकर जिला अस्पताल पहुंच गया। वहां जाकर डॉक्टर को सांप काटने की जानकारी मेडिकल स्टाफ ने सांप के बाबत जब तफ्तीश की कुछ बताने की बजाय सीधे का थैला दिखा दिया, जिसमें एक मरा हुआ सांप पड़ा था। सांप देखते हुए ही हड़कंप मच गया। मेडिकल स्टाफ में अफरातफरी मच गई।


फरहान ने बताया कि वे घर के आंगन में टहल रहा था,  तभी घर में मौजूद सांप ने अचानक युवक को डंस लिया। जिसके बाद गुस्साए फरहान ने सांप को ही मार डाला। किस सांप ने काटा है यह बताने के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*