छठ पूजा पर एक्टिव रहे समाज सेवी, निःशुल्क चाय, दूध व फल का भी वितरण
पश्चिम वाहिनी बलुआ घाट पर छठ पूजा
श्रद्धालुओं को निःशुल्क चाय
दूध व फल का वितरण
किट्टू फार्मा के संचालक प्रवीण सिंह ने किया सहयोग
बिंदु इंटरप्राइजेज ने भी की मदद
लोक आस्था का पर्व छठ पूजा बिहार सहित अन्य राज्यों में भी काफी धूमधाम से मनाया गया। ज्ञात हो कि जनपद चंदौली पश्चिम वाहिनी बलुआ घाट पर छठ पूजा को लेकर काफी धूम रही। महिलाओं, बच्चे, नौजवान,बूढ़े, सभी छठ पूजा को लेकर काफी उत्साहित रहे ज्ञात हो की इस पावन पर्व के मौके पर किट्टू फार्मा चहनियां व बिंदु इंटरप्राइजेज के द्वारा घाटों पर व्रती महिलाओं व समस्त श्रद्धालुओं को निःशुल्क चाय, दूध व फल वितरण किया गया।
किट्टू फार्मा के संचालक प्रवीण सिंह कहते हैं कि मनुष्य की सेवा करना है परमात्मा की सच्ची सेवा होती है तथा आगे कहते हैं की समाजसेवा शिविर का उद्देश्य समस्त मनुष्यों को सामाजिक जीवन से सरोकार करवाना, सामुदायिक समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना, सामूहिक जीवन जीने का कौशल उत्पन्न करना, पारम्परिक सहयोग, राष्ट्रीय एकता की भावना को पनपाना है। समाज सेवा करने से काफी खुशी मिलती है क्योंकि सच्चे मन से कि गई सेवा भगवान के सेवा के बराबर होती है।
विदित हो कि मुख्य रूप से यह पर्व सूर्य उपासना के लिए किया जाता है, ताकि पूरे परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहे। साथ ही यह व्रत संतान के सुखद भविष्य के लिए भी किया जाता है। मान्यता है कि छठ का व्रत करने से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
इस मौके पर गोविंद यादव, चंदन पांडेय, मोनू जायसवाल , लकी सिंह, अभय सिंह, गोलू के सहयोग से कार्य संपन्न हुआ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*