जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नीरज अग्रहरि की पहल पर विधायक सुशील सिंह ने लगवा रहे हैं सोलर लाइट, जानिए कहां-कहां लगेगी लाइट

कमालपुर बाजार,नई बाजार , जमुर्खा काली मंदिर, जमुर्खा मोड़  आदि प्रमुख स्थानों पर रात में राहगीरों व श्रद्धालुओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। प्रमुख रास्तों पर रात में चोरों आदि का भय लगा रहता था।
 
चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में लोगों की मांग और स्थानीय समाजसेवी की पहल पर सैयद राजा विधायक सुशील सिंह ने बाजार में एक सोलर लाइट लगवा दी है जिस अंधेरे में लोगों को सहूलियत मिलेगी।


बताया जा रहा है कि समाजसेवी व होल सेल साड़ी व्रिकेता नीरज अग्रहरि के पहल पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को कमालपुर बाजार, नई बाजार व जमुर्खा में सोलर लाइट लगवाया। इसमें कमालपुर बाजार, अस्पताल के समीप, चौक, जमुर्खा काली मंदिर,जमुर्खा तिराहा,नई बाजार शामिल रहा। इससे राहगीरों, आम जनमानस व श्रद्धालुओं को रात में काफी सहूलियत मिलेगी।
ग्रामीणों ने विधायक के इस पहल की  सराहना कर रहे है।


कमालपुर बाजार,नई बाजार , जमुर्खा काली मंदिर, जमुर्खा मोड़  आदि प्रमुख स्थानों पर रात में राहगीरों व श्रद्धालुओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। प्रमुख रास्तों पर रात में चोरों आदि का भय लगा रहता था। रात के अंधेरे में ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही थी। समस्या को देखते हुए बीते दिनों  व्यवसायी नीरज अग्रहरि ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से कमालपुर बाजार व नई बाजार के प्रमुख स्थानों पर सोलर लाइट लगवाने का प्रस्ताव दिया था। इसको देखते हुए शनिवार को बाजार में सात सोलर लाइट समाज सेवी नीरज अग्रहरि के पहला पर  लगाया गया।

 बताया जा रहा है कि इसमें बाजार में लल्लन रस्तोगी के घर के समीप,सरकारी अस्पताल के समीप, बाजार में चौक पर, नई बाजार में वरिष्ठ व्यवसायी त्रिलोकी जायसवाल व सियाराम अग्रहरि के घर के समीप,जमुर्खा काली माता मंदिर, जमुर्खा मोड़ आदि स्थान शामिल रहा।

 इस बारे में जानकारी देते हुए नीरज अग्रहरि ने बताया कि अन्य प्रमुख स्थानों को पूर्व में चयनित किया गया है। जल्द ही चयनित स्थानों पर सोलर या स्ट्रीट लाइट लगवाने के काम किया जाएगा।ताकि आम जनमानस को रात के अंधेरे में आवागमन करने ने सहूलियत हो सके।

इस मौके पर गणेश अग्रहरि, पप्पू अली, शिवजी वर्मा,भरत रस्तोगी, सुनील उपाध्याय, रितेश पांडेय,सोनू गुप्ता, अरविंद वर्मा, बिनोद अग्रहरि, विजय गुप्ता, गुड्डू रस्तोगी,सम्मी रस्तोगी, मनोज कुमार, शारदा वर्मा, रवि अग्रहरि आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*