सकलडीहा पी.जी कॉलेज में छात्रा की छेड़खानी का मामला, सपा नेताओं ने दी चेतावनी

कार्रवाई न होने पर एसडीएम से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल
पुलिस प्रशासन पर भी लगाए गंभीर आरोप
जांच करके कार्रवाई करने के बजाय सुलह कराने पर जोर
न्याय नहीं मिलने पर होगा बड़े आन्दोलन की तैयारी
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर का ऐलान
चंदौली जिले के सकलडीहा पी. जी. कालेज के बीए प्रथम वर्ष की छात्रा काजल राय से कालेज के ही प्रोफेसर डॉ. उदयशंकर झा द्वारा छेड़खानी प्रकरण में अभी तक कालेज प्रशासन द्वारा प्रोफेसर झा खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से छात्रा काजल राय एवं उसके परिवार के लोग सदमे में हैं। इसी बात को लेकर सपा के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर व अन्य साथियों को लेकर एसडीएम को पत्रक सौंपा है और कहा है कि मामले में हस्तक्षेप करके कार्रवाई करें। नहीं तो सपा के लोग आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

आपको बता दें कि छात्र-छात्राओं के आन्दोलन के बाद कोतवाली में F.I.R. तो दर्ज़ की गई परन्तु उस पर कोई कार्यवाई नहीं की गई, FIR भी पर्याप्त धाराओं में दर्ज नहीं है। इस घटना से छात्र-छात्राओं. अभिवावकों एवं सकलडीहा आस-पास के न्याय प्रिय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्रतिष्ठित कालेज की गरिमा को प्रोफेसर झा ने अपने घृणित कृत्य से कलंकित किया है। प्रोफेसर उदयशंकर झा खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने के बजाय जाँच के बहाने की जा रही देरी से स्थानीय प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
प्रोफेसर डॉ. उदयशंकर झा के खिलाफ पर्याप्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाय। साथ ही दोषी प्रोफेसर को तत्काल कॉलेज प्रशासन द्वारा निलम्बित किया जाए। इसके साथ ही साथ पीड़ित छात्रा काजल राय को सरकारी सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जाय।

सपा नेताओं ने कहा कि सकलडीहा कोतवाली में तैनात दारोगा देव कुमार चौबे दोषी प्रोफेसर उदयशंकर झा से मिलकर पीड़ित छात्रा पर सुलह समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी की ओर से बड़े आन्दोलन की तैयारी की जा सकती है।
इस मौके पर दिलीप पासवान, मुरारी उर्फ चाखन यादव, सुभाष यादव, सुबेदार राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव, रामकेश यादव, रामकेश राम मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*