चलाया गया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, ऐसे दी जा रही है लोगों को जानकारी
ग्राम सभा खंडवारी में संचारी रोग नियंत्रण की पहल
तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति ने दी जानकारी
खंडवारी गांव में लोगों को बताया रोग से बचने के उपाय
चंदौली जिले के विकास खंड चहनिया कस्बा क्षेत्र के ग्राम सभा खंडवारी में संचारी रोग नियंत्रण बचाव के लिए जानकारी देते कृषि विभाग के तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति ने बताया कि वर्तमान में प्रदूषण बहुत तेजी से फैल रहा है। और पानी की स्वाद बहुत तेजी से खराब हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि पुराने टायर, प्लास्टिक, बारिश का पानी न जमा होने दे, नियमित समय पर कुलर के पानी को बदलें और पौधे वाले गमले में ज्यादा दिन तक वर्षा का पानी न टिकने दे। बोतलों में पानी इकट्ठा न होने दे। मच्छर के काटने या बचने के लिए घर के गार्जियन फुल साइज हल्के कपड़े पहने और अपने बच्चों पर भी ध्यान दे । आकस्मिक में यदि कोई बीमारी हो तो अच्छे डॉक्टर को दिखाएं।
उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टर से इलाज न कराये । घर और कार्यस्थल के आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दे। क्योंकि इस वर्षा ऋतु में अधिक समय तक पानी टिकने से कीड़े पड़ने लगते है। और छोटे या बड़े लोगों को डंगू हो जाता है जिसके चलते सर दर्द मांसपेशियों हड्डियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों में सूजन, उल्टी होने लगता है जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है ।
जिस गली गली में नालियों का पानी उपरी सतह पर बह रहा है । तत्काल ग्राम प्रधान को सूचना देकर सफाई कर्मचारी के माध्यम से साफ करा दे और आसपास में फैला हुआ कूड़ा सही ढंग से साफ कराये । क्योंकि इस तरह से मच्छर पनपने लगते है। इससे बीमारी हो सकती है ।
इस दौरान तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति, आंगनबाड़ी निर्मला देवी, पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार, दया यादव, राधिका देवी व अन्य लोग मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*