जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कबड्डी कुश्ती और योग की प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय रैपुरा को जलवा

प्राथमिक स्तर बालक कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय घनउर प्रथम संकुल पौरा कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल द्वितीय रहा।  प्राथमिक बालिका में कंपोजिट विद्यालय रैपुरा प्रथम रहा ।
 

सकलडीहा विकास खंड में खेलकूद प्रतियोगिता

स्तरीय बालक बालिका कबड्डी कुश्ती और योग की प्रतियोगिता

जानिए किसमें कौन बना विजेता

चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय बालक बालिका कबड्डी कुश्ती और योग की प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय रैपुरा पर मंगलवार को सम्पन्न हुई । जिसका उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा अवधेश कुमार राय ने किया ।

sports meet
इस अवसर पर उन्होंने कहा किआज के जमाने में जो किसी भी खेल मेंप्रदेशऔर देश स्तर पर नाम करेगा उसको सरकार की तरफ से सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है यदि वही बालक एशियाड और ओलंपिक जैसे खेलों में देश का नाम रोशन करता है तो उसे सरकार की ओर से आकर्षक राशि प्रदान कर सम्मानित आगे कहा कि खेलों से देश की पहचान ही नही होती हैबल्कि गांव का नाम भी होता है पहले लोग पढ़ाई को काफी महत्व देते थे लेकिन अब खेल को भी महत्व देते हैं । खेलोगे कूदोगे तब भी नवाब वन जाओगे खेल से शारीरिक तंदुरुस्ती रहती है वही अनुशासन की भावना खेल सिखाता है ।उन्होंने विजयी प्रतियोगियों को मेडल देकर सम्मानित किया पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बालक वर्ग कबड्डी मेंपूर्व माध्यमिक विद्यालय नोनार पौरा संकुल प्रथम कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल द्वितीय रहा बालिका वर्ग में  कंपोजिट विद्याल य नोनार पौरा संकुल प्रथम  कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल द्वितीय रहा ।प्राथमिक स्तर बालक कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय घनउर प्रथम संकुल पौरा कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल द्वितीय रहा।  प्राथमिक बालिका में कंपोजिट विद्यालय रैपुरा प्रथम रहा ।

sports meet

जूनियर कुश्ती बालिका वर्गमें25 किलो भार वर्ग मेंअनन्या प्रथम कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा30 किलो भार वर्ग में राधा द्वितीय कम्पोजिट विघालय रैपुरा35 किलो मेंअलका प्रथम कम्पोजिट विघालय रैपुरा 40 किलो भार वर्ग में सरोज पोरा संकुलप्रथम45 किलो भार वर्ग में पूजा कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल प्रथम बालक वर्ग में25 किलोभार वर्ग में शिवम प्राथमिक विद्यालय . धनउर  वरठी संकुल प्रथम, 30 किलो भार वर्ग में करम चंद प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनउर प्रथम बरठी संकुल, 35 किलो भार वर्ग में साहिल पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल प्रथम,40 किलो भार वर्ग में नितिन कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल, 45 किलो भार वर्ग में शशिकांत कंपोजिट विद्यालय रैपुरा धौरहरा संकुल प्रथम रहे ।विद्यालय की बच्चियों ने मनमोह क सरस्वती वंदनाऔर स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।

sports meet
इस अवसर पर डॉक्टर देवेंद्र प्रताप यादव, जयप्रकाश रावत, जय नारायण यादव, राजेंद्र यादव, चंद्रशेखर आजाद, धर्मराज, अरुण, रत्नाकर, इंद्रजीत यादव, जयशंकर सिंह, स्वदेश भारती, राहुल सिंह, आशीष सिंह, दीन दयाल यादव, ज्ञान प्रकाश, सतीश, उधम सिंह, संजय, हरिओम तिवारी, अशोक यादव उपस्थित रहे। संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक जयप्रकाश रावत और अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*