जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाया अपने अभिनय का जादू, मुख्य अतिथि हुए खुश

 विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, नेता जी एकांकी, वाद विवाद, लोक गीत, चैती, फाल्गुन, शिव तांडव आदि गीत प्रस्तुत किया गया । बच्चों की प्रस्तुति देख लोग झूम उठे।
 

सर्वानन्दपुर के एसएस कान्वेंट स्कूल में कार्यक्रम

9वें वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचे पूर्व सांसद

कहा- नाटक व एकांकी से सीख लेने की जरूरत 
 

चंदौली जिले के चहनिया इलाके के सर्वानन्दपुर स्थित एसएस कान्वेंट स्कूल के 9वें वार्षिकोत्सव समारोह में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने शिरकत करके बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने मां सरस्वती, सैनिक स्व. श्याम मोहन व श्रीकांत के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

 विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, नेता जी एकांकी, वाद विवाद, लोक गीत, चैती, फाल्गुन, शिव तांडव आदि गीत प्रस्तुत किया गया । बच्चों की प्रस्तुति देख लोग झूम उठे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजनारायण सिंह यादव द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
 SS Convent School
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में एकांकी ,नाटक मंचन से सीख लेने की जरूरत है। बच्चे उस कच्चे घड़े के समान हैं, जो जिसे जिस रूप में ढाला जाय वही रूप धारण कर लेते हैं। बच्चों को अच्छा संस्कार देना हमारा कर्तव्य होना चाहिए।

 विशिष्ठ अतिथि पशु चिकित्साधिकारी डॉ.  मनोज कुमार ने कहा कि खेलकूद के साथ साथ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों के अंदर विकास होता है। इस तरह के आयोजन स्कूलों में होते रहने चाहिए।
        
समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, सुभाष यादव, सोनू तिवारी, गोपाल गुप्ता, आनन्द सिंह, दीनानाथ यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रमोद, प्रताप, भोला यादव, डॉ. दीपक शर्मा, राधा मोहन यादव, रामदरश यादव आदि लोग उपस्थित थे । संचालन राज नारायण यादव ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*