छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों का हंगामा, सकलडीहा पीजी कालेज के प्राचार्य कक्ष में काटा बवाल
सकलडीहा पीजी कालेज में छात्र नेताओं द्वारा छात्र संघ चुनाव की मांग
नाराज छात्र प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठे
मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा ने मामला को कराया शांत
चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कालेज में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेता प्राचार्य कक्ष में पहुंच गए। इस दौरान हो रही बातचीत में बहस व हंगामा हो गया। इससे नाराज छात्र प्राचार्य कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए व कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मामला तूल पकड़ता देख एसडीएम अनुपम मिश्रा पुलिस बल के साथ कालेज पहुंचे। कालेज प्रशासन व छात्र नेताओं से वार्ता कर धरना समाप्त कराया।
आपको बता दें कि दरअसल सकलडीहा पीजी कालेज में बीते लंबे समय से छात्र नेताओं द्वारा छात्र संघ चुनाव की मांग की जा रही है। लेकिन विभिन्न कारणों से चुनाव नही हो पा रहा है। इस सत्र में भी चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेता मुखर हो रहे थे। इसको देखते हुए कालेज प्रशासन ने चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। इससे छात्रों में चुनाव को लेकर उम्मीद जगी थी। लेकिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों चुनाव पर रोक लगा दिया। जिससे कालेज प्रशासन पीछे हट गया। बुधवार को कुछ छात्र नेता चुनाव संबंधी जानकारी लेने प्राचार्य कक्ष में पहुंचे।
बताते चलें कि इसी दौरान प्राचार्य और छात्र नेताओं में बहस हो गई। जिसके बाद छात्र नेता धरने पर बैठ गए। सूचना पर एसडीएम अनुपम मिश्रा व कोतवाल संजय कुमार सिंह ने न्यायालय के आदेश का पालन करने की बात कह छात्र नेताओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*