जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छात्र नेताओं का धरना देना लाया रंग, प्राचार्य प्राचार्य ने दिया आश्वासन, पुरी की जाएगी सभी मांगे, इसके बाद खत्म हुआ धरना प्रदर्शन

सकलडीहा पीजी कॉलेज में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का धरना प्रदर्शन बुधवार को प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय के आश्वासन पर समाप्त हो गया। 
 

चंदौली जिले में सकलडीहा पीजी कॉलेज में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का धरना प्रदर्शन बुधवार को प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय के आश्वासन पर समाप्त हो गया। 

आपको बता दें कि सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र नेता धरना पर बैठे थे और अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे। कॉलेज में जल भराव सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए छात्र नेताओं द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन आखिरकार रंग ला ही दिया।

 सकलडीहा पीजी कॉलेज में लम्बे समय से बारिश का पानी भरा होने के कारण छात्र छात्राओं को आवागमन में काफी परेशानी होती है। जिसे लेकर छात्रों ने कई बार महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया। कॉलेज प्रशासन की ओर से मोटर लगाकर पानी निकाला गया। इसके बाद भी जलभरॉव की स्थिति बनी हुई थी। जिसके कारण छात्रों को वाहन स्टैंड की असुविधा हो रही थी। आये दिन छात्रों को साइकिल चोरी जैसी घटना को लेकर परेशान होना पड़ता था। छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्रशासन की ओर से पूर्व में करायी गयी अगस्त में काउंसिलिंग की फीस वापसी कराने की मांग है। 

छात्र नेताओं का धरना देना लाया रंग, प्राचार्य प्राचार्य ने दिया आश्वासन, पुरी की जाएगी सभी मांगे, इसके बाद खत्म हुआ धरना प्रदर्शन

इस धरना प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्राचार्य ने शीघ्र ही महाविद्यालय में जलभरॉव की समस्या सहित अन्य मांगों को दूर कराने का आश्वासन दिया। 

इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*