विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को किया गया पुरस्कृत
चंदौली जिले के धानापुर कस्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शासन के निर्देशानुसार बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, मनोवैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान व गणित एवं प्रद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया।
बताते चले कि खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह के नेतृत्व में विकास खण्ड के सभी 69 उच्च प्राथमिक विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 414 बच्चों ने प्रतिभाग किया । बीईओ ने बताया कि कक्षा 6 से 1 कक्षा 7 से 2 और कक्षा 8 से 3 बच्चन को लिया गया है यह परीक्षा ब्लॉक स्तर पर आयोजित की गई । इसके बाद टॉप 10 बच्चों को चयनित कर उनका साक्षात्कार लेने के पश्चात उनको जिले स्तर पर होने वाले क्विज के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया की टॉप टेन में कंपोजिट विद्यालय प्रसहटा के मनमोहन यादव ने 20 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, यूपीएस मनीपट्टी की अंशिका मौर्य ने 19 अंक पाकर द्वितीय, यूपीएस रैथा के चंद्रमा 18 अंक तोरवा के निकिता मौर्य यूपीएस कादीराबाद का शौरभ मौर्य संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूपीएस तोरवा के ज्योति पाल और धानापुर के शिवांश गुप्ता ने 17 अंक पाकर चौथा स्थान प्राप्त किया, कंपोजिट विद्यालय हेतमपुर के रुक्मणी पांडेय, कंपोजिट विद्यालय अवहीं के स्मृति और कंपोजिट विद्यालय आवाजापुर का सूरज मिश्रा ने 16 अंक पाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ए एन सिंह ने बताया की चयनित सभी 10 बच्चों को प्रोजेक्ट मॉडल बनाने के लिए धनराशि दी जाएगी जिससे वह एक अच्छा प्रोजेक्ट मॉडल बनाकर जिले में अपने ब्लॉक का नाम रोशन कर सके। उन्होंने सभी बच्चों को अगले क्विज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और ब्लॉक के सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज़ खान, इरफान अली, अशोक पाल, ज्ञानचंद कांत, संजय यादव, संजय प्रजापति, असगर अली, प्रदीप कुमार, राजेंद्र यादव, शिवेंद्र मिश्रा सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*