छात्रा से छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं, छात्रों का धरना जारी

कॉलेज के प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप
आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग
कॉलेज प्रशासन की चुप्पी पर छात्रों में आक्रोश
धरना अनिश्चितकाल तक जारी रखने का ऐलान
चंदौली के सकलडीहा पीजी कॉलेज में छेड़खानी की घटना के विरोध में छात्र सड़क पर उतर आए हैं। छात्र गुरुवार को कॉलेज के बाहर दुर्गा माता मंदिर परिसर में धरने पर बैठ गए। घटना 25 फरवरी की है। बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर ने असाइनमेंट जमा करने के बहाने अपने केबिन में बुलाया। वहां उन्होंने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर प्रोफेसर ने छात्रा को 60 रुपए देकर मामला दबाने की कोशिश की।
यहां तक कि और पैसे देने की भी बात कही। घटना के बाद छात्रा ने अन्य लोगों को अपनी आपबीती सुनाई। इससे छात्रों में आक्रोश फैल गया। पीड़िता ने कोतवाली में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
घटना को 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी प्रोफेसर की न तो गिरफ्तारी हुई और न ही निलंबन। इसी के विरोध में छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने में अरविंद राजभर, ऋषिपाल, आकाश यादव, संतोष राजभर, मेहताब और पवन कुमार समेत कई छात्र नेता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*